नई दिल्ली Aadhaar Card Update: अगर आप आधार कार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें आधार कार्ड देश के नागरिकों के लिए बेहद खास दस्तावेज के तौर पर बन गया है। अगर आप किसी सरकारी सेवा का लाभ उठाने जा रहे हैं तो आधार कार्ड का होना बेहद जरुरी है।

वहीं ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर बैंक खाता ओपन करने तक आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। लेकिन यदि आधार कार्ड गुम हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए। आपको इसको दोबारा कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

आपको बता दें आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI के द्वारा ऐसी सुविधा दी जाती है। जिसे आप ऑनलाइन बिना आधार कार्ड नंबर डाले आधार को डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस काम को मिनटों में कर सकेंगे।

अगर आपका आधार नंबर आपके मोबाइल फोन से लिंक है तो आप इसको आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आप इसके ऑफिशियल लिंक पर विजिट करें और अपना आधार प्राप्त करने का ऑप्शन चुनें। इसके बाद आपका पूरा नाम, लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर या फिर ईमेल और कैप्चा कोड आदि को दर्ज करें। आपके मोबाइल पर सेंड किया गया ओटीपी नंबर डालने के बाद आपको मैसेज के द्वारा आपका आधार नंबर प्राप्त हो जाएगा।

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है तो आपके पास दो ऑप्शन हैं। जिसमें पहला ऑप्शन आधार नामांकन सेंटर पर विजिट करना और प्रिंट आधार सर्विस का इस्तेमाल करना है। सेंटर पर जनरेट किए गए नामांकन के मुताबिक नाम, लिंग, जिला या पिन कोड जैसी जरुरी जानकारी डालें। अगर कोई रिकॉर्ड है तो सर्च को सीमित करने के लिए जन्म के साल या फिर राज्य जैसी एक्ट्रा जनसांख्यिकीय विवरण की जरुरत हो सकती है।

अब आपको फिंगरप्रिंट या फिर आईरिस को स्कैन का इस्तेमाल करके अप्रूव करना होगा। मिलान होने के बाद ऑपरेटर आपका ई-आधार लेटर प्रिंट कर देगा। इस सर्विस की कीमत 30 रुपये है। दूसरा ऑप्शन भी मिलेगा। लेकिन इसमें ज्यादा जानकारी को शामिल करना है।

कितनी दफा बनवा सकते हैं आधार कार्ड

इसका अर्थ है कि आप आधार संख्या पूरे जीवन में केवल एक बार ही जारी करा सकते हैं। भले ही उसमें आप बाद में किसी दूसरी जानकारी को अपडेट कराएं। आधार में अगर आपकी कोई जानकारी गलत हो जाती है तो वह अपडेट की जा सकती है। लेकिन अपडेट करने का ऑप्शन केवल कुछ जानकारी क लिए होता है। आप आधार को केवल एक बार ही बनवा सकते हैं लेकिन उसमें बदलाव के भी कुल नियम है।

आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री...