E Shram का ऐसे मिलेगा फायदा, जानें कैसी होती है प्रक्रिया

Timesbull

नई दिल्ली: श्रमिकों को लेकर बात करें तो सरकार की तरफ से इस योजना की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। वहीं काफी समय से लोगों को किस्त का इंतजार है।, ऐसे में कई सारे श्रमिकों को ई श्रम योजना का लाभ मिल जाता है। वहीं श्रमिक आने वाले किस्त को लेकर काफी समय से इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि ई श्रम वाली किस्त कब तक मिलने जा रही है और आप अगले किस्त को किस तरह से चेक किया जा सकता है।

आप खास तौर पर जानते हैं कि मजदूरों को किस तरह से फायदा दिया जा रहा है। ऐसे में हर कोई किस्त का इंतजार कर रहा है। वर्क कार्ड भी उनके रिकॉर्ड को लेकर जानकारी मिली है। वहीं सरकार की तरफ से नकदी मिलना शुरु हो जाता है।

- Advertisement -

ई श्रम का फायदा

-इसके माध्यम से आप सरकारी योजनाओं का कई तरह से फायदा ले सकते हैं।
-आपके रिकॉर्ड में लगातार एक हजार रुपये की राशि की सहायता किया जाता है।
-भविष्य में, सार्वजनिक प्राधिकरण आपको लाभ के रूप में राशि दिया जाता है, इसलिए आपको उन्नत उम्र में किसी भी -प्रकार की मौद्रिक आपात स्थिति में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है।
-मान लें कि कार्यकर्ता के स्थान पर कोई बच्चा या छोटी लड़की है, तो सार्वजनिक प्राधिकरण उसे इस लक्ष्य के अलावा अनुदान दिया जाएगा कि उसकी परीक्षा सही तरह से चल जाएं।
-लोक प्राधिकरण भी घर बनाने को लेकर ऋण राशि का फायदा मिल जाता है।
यदि कोई श्रमिक दुर्घटना के दौरान विकलांग होता है तो उसे ₹100000 का एक उपाय मिल जात है, यह मानकर कि गुजरना शुरु हो जाता है।

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए क्या है पात्रता –

भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए
आयु सीमा 15 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
असंगठित क्षेत्र में काम
पहले से ही किसी भी सरकारी योजना के लाभार्थी न बनें

- Advertisement -

ई श्रम के लिए इन दस्तावेजों की होती है जरुरत

-आधार कार्ड
-पैन कार्ड
-राशन कार्ड
-वोटर आईडी
-पासपोर्ट साइज फोटो
-बैंक अकाउंट
-मोबाइल नंबर
-निवास प्रमाण पत्र
-जाति प्रमाण पत्र
तथा आय प्रमाण पत्र
-अप ई-श्रम कार्ड भट्टा 2023

E Shram ऐसे कर सकते हैं आवेदन

-सबसे पहले बात की जाए तो E-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट Eshram.Gov.In पर जा सकते है।
-वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज खुल जाता है , जहां पर आपको Register On E-Shram का लिंक दिख जाता है।
-Register On E-Shram के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जिसके बाद नया पेज ओपन हो जाता है , जैसा नीचे देख सकते हैं ।
-यहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं और देने वाले कैप्चा कोड को दर्ज कर सेंड ओटीपी वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
-मोबाइल पर आए ओटीपी को आप दर्ज किया जाता है जिसके बाद आपके सामने E-Shram Card Self Registration Form खुल जाता है।
-फॉर्म को आप निम्नलिखित चरण में भरने के बाद सबमिट कर सकते हैं।
1. Personal Information
2. Address
3. Education Qualification
4. Occupation
5. Bank Details
6. Previews Self-Declaration
7. UAN Card Download And Print
-सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जब आप अपना सेल्फ डिक्लेरेशन पूरे होने के साथ यूएन कार्ड दिखता है। जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य में जरूरत पड़ने के दौरान इश्कतेमाल कर फायदा ले सकते हैं।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article