आधार नंबर बताए बिना आसानी से मिनटों में पूरी होगी eKYC, सिर्फ फॉलो करनी होगी ये ट्रिक

नई दिल्ली Aadhaar E-KYC: आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज में से एक है। इसके बिना किसी भी सरकारी और गैरसरकारी काम को करना मुश्किल हो जाता है। अब यूआईएडीआई आधार ईकेवाईसी को जरुरी कर दिया है। अगर आप ईकवाईसी करवाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आधार की डिटेल की लीक होने से परेशान हैं।

ऐसे में हम आपको एक ऐसा आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसको फॉलो रपके आप कुछ ही मिनटों में आधार ईकेवाईसी करा सकते हैं। चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

eKYC क्यों है जरुरी

केवाईसी का अर्थ है नो योर कस्टर होता है। इसमें हमारी डेट ऑफ बर्थ, पता व काफी सारी जरुरी डिटेल होती हैं। इसको साइबर अपराध, स्कैम व फ्रॉड से बचने के लिए ये सुनिश्चित किया जाता है।

काफी सारी जगह आधार को वेरिफाई करने के लिए हमसे आधार संख्या मांगी जाती है। जिसमें रिस्क होता है लेकिन अब UIDAI के अनुसार E-KYC के प्रोसेस को बिना आधार नंबर के ही पूरा कर सकते हैं। इसमें आधार नंबर जारी करने वाली की ओर से एक XML फाइल मिलती है। जिसे कहीं भी उपयोग किया जा सकता है।

जानें कैसे करें जनरेट

  • एक्सएमएल फॉर्मेंट में आधार जनरेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • इसके लिए सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/offline-ekyc लिंक को किसी भी ब्राउडर में ओपन कर लेना है।
  • यहां पर आधार संख्या और वर्चुअल आईडी डालने का ऑप्शन आएगा। इसके साथ में सिक्योरिटी कोड भी फिल करने को कहा गया है।
  • ऐसा करने के बाद आपको रजिस्टर्ट मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा।
  • जिसको वेरिफाई करने के बाद आपको एक्सएमएल फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा
  • ये एक वन टाइम पासवर्ड आधार ऐप में सेंड किया जाएगा।
  • इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके UIDAI के द्वारा डिजिटली साइन वाली एक एक्सएमएल फाइल डाउनलोड होगी।
  • जिसको आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं।