Gold Price Update: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने के रेट में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिल रही है. मार्केट में सोने के दाम में उठा-पटक के बीच बढ़ोतरी होने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी मायूसी छा गई. अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी.

वैसे भी अब सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें, क्योंकि हम आपको एक सुनहरे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. सोने के सभी कैरेट वाले गोल्ड के रेट में भले ही बढ़ोतरी देखने को मिली हो, लेकिन खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं, जो मौके बार-बार नहीं आते हैं. अगर आपने गोल्ड खरीदने में देरी की तो फिर पछतावा करना होगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. खरीदरी से पहले आप सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट जान सकते हैं.

Gold Price 12

Read More: UPI इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी, अब 5 लाख तक होगा ट्रांजेक्शन!

Read More: Post Office की सुपरहिट स्कीम! इतने साल में हो रहे पैसे डबल, 7.5% से मिल रहा ब्याज

फटाफट जानें 14 से 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव

भारतीय सर्राफा बाजारों में अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें. मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने का रेट बढ़कर 69296 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. इसके साथ ही 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 69019 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रही. इसके अलावा 916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 63475 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिक रहा है, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है.

सर्राफा बाजार में 750 प्योरिटी यानी 18 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 51972 रुपये प्रति तोला के हिसाब से दर्ज किया गया. मार्केट में 585 प्योरिटी वाले सोने का प्राइस 40538 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. मार्केट में 999 प्योरिटी वाले चांदी के भाव 79920 रुपये प्रति तोला के हिसाब से चल रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो देर नहीं करें.

Gold Price News 5

बीते दिन जानिए सोने के रेट

कारोबारी सप्ताह ते चौथे दिन गुरुवार को सोने के रेट में आज के मताबिक कम रहे थे. शाम के वक्त 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट गोल्ड का रेट 69205 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. इसके साथ ही 23 कैरेट वाले सोने का रेट 68928 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.

Read More: Ola की पहली Electric Bike 15 अगस्त को होगी लॉन्च! टीजर हुआ जारी, देखें लुक

Read More: श्रीलंका की कमजोर टीम से कैसे हार गई टीम इंडिया? ये रही तीन बड़ी वजहें

वहीं, 22 कैरेट का प्राइस 63392 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. मार्केट में 18 कैरेट वाले सोने के भाव 51904 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखाई दिया. सर्राफा बादार में 14 कैरेट का का भाव 40485 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. इसके अलावा चांदी का भाव 78880 रुपये पर बिकी थी.

पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार...