Gold Price Today: देश के सर्राफा बाजारों में बीते 24 घंटे से सोना-चांदी के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, जिससे ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मोदी सरकार के 3.0 शासनकाल में जब से पहला बजट पेश किया गया है तभी से सोना-चांदी के रेट में गिरावट का सिलसिला जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट में ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी चार्ज में 6 फीसदी की कटौती कर दी थी.

इसके बाद से सोने के रेट काफी नीचे उतर गए. अब तक सोने के भाव की बात करें हाई लेवल रेट से काफी सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. मार्केट में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 70,580 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का भाव 64,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी दिनों में सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. इससे बेहतर है कि आप सोना खरीद लें तो अच्छा रहेगा.

Gold Price 7

Read More: Petrol-Diesel Price: सोमवार सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमत पर आई चौंकाने वाली खबर, जानें 1 लीटर का रेट

Read More: सिर्फ 25,000 रूपये के अंदर खरीद लाएं ये धाकड़ 5G स्मार्टफोन, लिस्ट देख कहेंगे – यार! दिन बन गया

इन महानगरों में जानिए सोने का ताजा रेट

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 70,730 रुपये और 22 कैरेट का रेट 64,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट का प्राइस 70,580 रुपये और 22 कैरेट का रेट 64,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट की कीमत 70,360 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 64,500 रुपये तोला के हिसाब से बिक रहा है.

Gold Price update 3

कोलकाता में 24 कैरेट की कीमत 70,580 रुपये और 22 कैरेट के दाम 64,700 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिक रहा है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 24 कैरेट का रेट 70,580 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 64,700 रुपये बिक रहा है. वहीं, बेंगलोर में 24 कैरेट वाले गोल्ड सोने की कीमत 70,580 रुपये और 22 कैरेट का भाव 64,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है. इसलिए जरूरी है कि आप सोना खरीदने का मौका हाथ से ना जाने दें.

खरीदारी करते समय जरूरी बातों का ध्यान रखें

Gold Price: पैसों का रखें इंतजाम, जल्द लॉन्च होंगी दो बाइक और स्कूटर, फीचर्स देख मचेगी भगदड़

Gold Price: SCSS: रिटायरमेंट के बाद पोस्ट ऑफिस में ऐसे मिल रहे 12,30,000 रुपये! तुरंत जानें सरकारी स्कीम

भारतीय सर्राफा बाजारों में अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. सुनार की शूप पर आप गोल्ड की क्वालिटी को इग्नोर नहीं करें. इसके साथ ही हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदने का काम कर सकते हैं. मार्केट में एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क तय करने का काम करती है. वैसे भी सभी कैरेट के हॉलमार्क अलग-अलग तय किए जाते हैं. आप देखभाल करके ही सोना खरीदना उचित समझें

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....