Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट (Sone ke bhav) देखने को मिली है. बजट पेश होने के बाद से लगातार ही सोने के रेट (Gold Price) में कमी दर्ज की जा रही है. फ्राइडे को सोने के भाव में ₹150की गिरावट दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने का भाव आज यानी 26 जुलाई को 68069 रुपये पर ट्रेंड करता हुआ दिख रहा है.
वहीं शुद्ध चांदी (Gold – Silver Price today) की बात की जाए तो चांदी 81136 रुपये प्रति किलों बिकता हुआ दिख रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखकर लोगों के चहेरे खिले हुए दिख रहे हैं. गोल्ड और सिल्वर का दाम लगातार इस समय उल्टे मुंह गिरता हुआ दिख रहा है. यदि आप सोने और चांदी की खरीदारी के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है.
read more: Post Office की योजना का धमाका, महिलाएं दो साल में बन जाएंगी धनकुबेर, जानिए ताजा अपडेट
read more: बजट में लॉन्च हुई NPS ‘वात्सल्य’ स्कीम! इसमें 10 हजार की SIP पर मिलेगा 63 लाख का फंड, जानें डिटेल्स
क्योंकि, जहां पिछले दिनों सोने के रेट 74 हजार के पार ट्रेंड करते हुए दिख रहे थे, वहीं अब गोल्ड के दाम गिरकर 68 हजार के नीचे आ गए हैं. तो आईये आपको बताते हैं कि मार्केट में 22 और 18 कैरट सोने की कीमत आज क्या चल रही है.
गोल्ड के दाम हुए कम
आधिकारिक वेबसाइट Ibjarates.Com के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार (26 जुलाई) को सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई है. हालांकि, कल के मुकाबले सोना आज केवल लगभग 150 रुपये सस्ता हुआ है. मगर पहले के मुकाबले सोना सस्ता होता हुआ नजर आया है. 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत शाम तक 67954 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज घटकर 67796 रुपये प्रति तोला पहुंच गया है.
जबकि, 916 शुद्धता वाले गोल्ड के दाम कम होने के बाद आज 62351 रुपये पहुंच गए हैं, जबकि कल शाम तक गोल्ड की कीमतें 62496 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
इसके अलावा, 785 यानी 18 कैरट शुद्धता वाले सोने की कीमत आज घटकर 51052 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है, जबकि बीते दिनों कीमतें 51170 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
585 यानी 14 कैरट शुद्धता की कीमत सस्ता होने के बाद 39820 रुपये प्रति तोला पहुंच गया है, जबकि बीते दिनों कीमत 39913 रुपये प्रति तोला है.
वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है, कीमतों 81136 रुपये प्रति किलों बिकता हुआ दिख रहा है.
read more: UPI से कर रहे पेमेंट तो एक झटके में खाली हो सकता है बैंक खाता, सरकार ने दी सलाह
दिल्ली में सोने की कीमत :
22 कैरट सोना 64,140 रुपये और 24 कैरट सोना 69,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई में गोल्ड का दाम
मुंबई में 22 कैरट सोना 64,000 रुपये और 24 कैरट सोना 69,820 रुपये प्रति तोला है.
चेन्नई में सोने के रेट
चेन्नई में 22 कैरट सोना 65,150 रुपये और 24 कैरट सोना 69,980 रुपये प्रति तोला है.
कोलकाता में गोल्ड का दाम क्या है
चेन्नई में 22 कैरट सोना 64,000 रुपये और 24 कैरट सोना 69,820 रुपये प्रति तोला है.