Gold Price Today: सोना-चांदी के भाव (Gold – silver Price) में पिछले दिनों कमी देखने को मिली थी. सोने और चांदी (Gold Rate in India) की कीमतों में गिरावट देखकर महिलाएं सबसे ज्यादा खुश हुई थी. मगर, आज यानी 29 जुलाई को सोने के भाव में पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा इजाफा देखने को मिला है.

सोने के दाम में आज लगभग 600 रुपये तक की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, अभी भी सोना 69 हजार के नीचे ही ट्रेंड करता हुआ दिख रहा है. सोमवार को मार्केट खुलते ही सोने के दाम में सुबह 663 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि शाम में भी लोगों को राहत नहीं मिली है.

सूरज ढलने के साथ ही गोल्ड का महंगा हो गया है. वहीं, चांदी के रेट में भी 929 रुपये की तेजी देखने को मिली है. यदि आप सोना और चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी भी आपके पास बढ़िया मौका है. क्योंकि, पिछले महीने सोने के रेट 74 हजार के पार बिकते हुए दिख रहे थे. तो आईये एक नजर डालते हैं सोने के लेटेस्ट रेट पर:-

gold 2 9

Read More: Unlucky Plants: खूबसूरत दिखने वाले 3 पौधे तबाह कर सकते हैं आपकी जिंदगी! लगाने की ना करें भूल

Read More: पेंशनर्स को मिली गुड न्यूज, सरकार ने कर दिया ऐसा ऐलान कि होंगे मालामाल

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 68800 रुपये प्रति तोला ट्रेंड करता हुआ दिख रहा है, जो सुबह में ₹68794 प्रति दस ग्राम था और शुक्रवार की बात करें तो 68131 रुपये पर बंद हुआ था.

अब बात करते हैं चांदी की कीमत तो आज सावन के दूसरे सोमवार को चांदी की कीमत 82192 रुपये दर्ज की गई है. चांदी के दाम में भी उछाल देखने को मिला है.

gold 1 12

सोने के रेट में आया उछाल

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज यानी सोमवार को 995 (23 कैरेट) वाले सोने की कीमत बढ़ने के बाद 68525 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो सुबह तक 68519 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत सुबह तक 63015 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़ने के बाद 63021 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

gold 16

750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने की कीमत तेजी के बाद 51600 रुपये प्रति तोला हो गई है, जो मॉर्निंग तक 51596 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव सुबह तक 40245 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 40248 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

Read More: Weather Update: 2 अगस्त तक घर से निकलें संभलकर, इन राज्यों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी

Read More: Budget 2024: अब किराएं पर घर देना नहीं होगा आसान, सरकार का बडा फैसला!

ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता

आपको बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता एक बार जरूर चेक कर लेनी चाहिए। गोल्ड की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना 100 % शुद्ध माना जाता है.

ध्यान रहे IBJA की तरफ से सोमवार से लेकर शनिवार तक जो भी सुबह और शाम रेट जारी किये जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें gst शामिल नहीं होता है. अगर आप सोने का गहना बनवाते हैं, तो आपको GST और मेकिंग चार्ज देना होगा.

8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से...