Gold Price Update: सोना-चांदी खरीदने के मौके कभी-कभी आते हैं, जिसका फायदा लोग बड़े स्तर पर उठाते हैं. अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर कतई भी देर नहीं करें. सोना अब हाई लेवल रेट से काफी कम में बिक रहा है. गिरावट की वजह आम बजट में कस्टम ड्यूटी को कम करना माना जा रहा है. राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक गोल्ड के रेट में काफी कमी दर्ज की जा रही है.
सोना खरीदने से पहले ग्राहक रेट की जानकारी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 70730 रुपये दर्ज किया गया. चांदी का भाव 85 हजार के पार दर्ज किया जा रहा है.सोना खरीदने से पहले आप पहले कई महानगरों में रे की जानकारी प्राप्त कर लें. कुछ हम आपको सोने के भाव की जानकारी देने वाले हैं, जिससे आपकी सब शंका खत्म हो जाएगी.
Read More: Maruti Ertiga से है काफी अच्छी, कीमत भी कम, जानें Triber का यह ऑफर
दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 70730 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की जा रही है. यहां 22 कैरेट सोने का भाव 64850 रुपये प्रति तोला में दर्ज किया जा रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में भी सोना बहुत सस्ते में बिक रहा है. यहां 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70580 रुपये प्रति तोला में बेचा जा रहा है.
22 कैरेट गोल्ड की कीमत की बात करें तो 64700 रुपये में बिक रहा है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का रेट 64750 तो 22 कैरेट का 70730 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिक रहा है. इसलिए आप सोना खरीदने में कतई भी देर नहीं करें. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नी में 24 कैरेट का रेट 70,360, 22 कैरेट 64500 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिक रहा है.
कोलकाता में 24 कैरेट 70580 रुपये और 22 कैरटे 64700 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है. गुरुग्राम में 24 कैरेट का भाव 70730 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 64850 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिक रहा है.
3 अगस्त को क्या रहा था सोने का रेट
Read More: Post Office Scheme में 5 साल के लिए 5 लाख का करें निवेश, हर महीने इतनी होगी इनकम
Read More: ग्राहकों की आ गई मौज! इतनी तक बढ़ गई FD पर ब्याज दरें, अब नए इंटरेस्ट रेट से होगी कमाई
बीते दिन शनिवार को दिल्ली में 24 कैरेट का रेट 70850 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. यहां 22 कैरेट की कीमत 64960 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी. शनिवार को मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 70700 और 22 कैरेट का भाव 64810 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. अहमदाबाद में 24 कैरेट का रेट 70750 रुपये और 22 कैरेट का भाव 64860 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. कोलकाता में 24 कैरेट का प्राइस 70700 रुपये और 22 कैरेट का रेट 64700 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.