Post Office Scheme : निवेश का सुनहरा मौका, इस Post Office Scheme पर मिल रहा है 80 हजार रुपए का ब्याज

By

Yogesh Yadav

Post Office Scheme : इस समय सरकार की तरफ से पोस्ट ऑफिस द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। पोस्ट ऑफिस योजनाओं को वर्तमान समय में सबसे सुरक्षित निवेश योजनाओं में से एक माना जाता है। क्योंकि निवेश पर गारंटीड रिटर्न मिलता है और पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं रहता है। 

यदि आप भी पोस्ट ऑफिस योजनाओं में निवेश करना चाहते हो तो यहां बताए गए जबरदस्त पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में आपको जरूर जाना चाहिए। यह योजना है Post Office RD Scheme जिसमे आप हर महीने अपनी सैलरी से पैसे बचाकर निवेश कर सकते हो। फिलहाल 6.7 फीसदी सालाना ब्याज इस स्कीम पर मिल रहा है।

Post Office RD Scheme : 7000 मासिक निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

यदि आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में हर महीने 7000 रुपए का निवेश करोगे तो 5 सालों में कुल 4,20,000 का निवेश आपको करना पड़ेगा। अतः इस ब्याज दर के आधार पर 5 सालों में आपको कुल 79,564 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। अतः 5 साल की मैच्योरिटी पूरी होने पर ब्याज सहित आपको 4,99,564 रुपए प्राप्त होंगे।

5000 मासिक निवेश पर 5 सालों में मिलेगा इतना ब्याज

वही अगर आप 5 सालों के लिए पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 5000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करते हो तो 5 साल में कुल निवेश की राशि 3,00,000 रुपए होगी। जबकि 6.7% ब्याज दर पर 5 साल में ब्याज की राशि 56,830 रुपए बनेगी। इस प्रकार मैच्योरिटी पर कुल 3,56,830 आपको प्राप्त होंगे।

3000 मासिक निवेश पर 5 सालों पर मिलेगा इतना ब्याज

Post Office RD Scheme में 5 सालों के लिए 3000 प्रतिमाह इन्वेस्ट किया जाए तो इन 5 सालों की कुल अवधि में निवेश राशि 1,8,000 रुपए होगी और ब्याज के रूप में आपको 34,097 रुपए प्राप्त होंगे। जबकि मैच्योरिटी की समाप्ति पर ब्याज सहित 2,14,097 आपको वापिस मिल जायेंगे।

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow