HDFC Mutual Fund: निफ्टी और सेंसेक्स ने 1 अगस्त को शेयर मार्केट में ना रिकॉर्ड कायम किया था। वहीं निफ्टी ने पहली दफा 25 हजार का आंकड़ा पार किया है। जबकि सेंसेक्स ने पहली दफा 82 हजार का आंकड़ा पार किया है। निफ्टी को 25 हजार अंकों तक जाने में तकरीबन 29 लाख लग गए हैं। इस अवधि के समय इसका चक्रवृद्धि ब्याज सालाना रिटर्न 13.4 फीसदी है। म्युचुअल फंड निवेशकों ने भी बीते कुछ सालों में मार्केट की रैली का लाभ उठाया है। चलिए इसके बार में विस्तार से जानते हैं। कि कौन से 10 म्युचुअल फंडों ने निवेशकों को मालामाल बनाया है।

HDFC Mutual Fund

Read More: महंगे प्लान से मत हो परेशान! घर बैठे BSNL दे रहा सिम कार्ड, ऐसे फटाक से करें बुकिंग

Read More: Weather Red Alert: Heavy Rains Lash India, Himachal Faces Havoc, IMD Predicts Intense Rainfall

पराग पारिश फ्लैक्सी कैप फंड

ये फंड 28 मई 2023 को लॉन्च किया गया था। ये फ्लेक्सी कैप फंड है। इसका अर्थ है कि फंड कम और हायर मार्केट पूंजीकरण वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है। इसका 5 साल और 10 साल का सीएजीआर रिटर्न क्रमश: 26 फीसदी और 18.4 फीसदी है। यदि आपने 10 साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपये का मंथली एसआईपी शुरु करते तो आपको 35.6 लाख रुपये प्राप्त होंगे।

एचडीएफसी मिड कैप फंड

एचडीएफसी फंड को 25 जून 2007 को पेश किया गया था। ये एक मिड कैप फंड है. इसका अर्थ है कि फंड सिर्फ मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है। 5 साल और 10 सालों में इसका सीएजीआर रिटर्न क्रमश: 30.7 फीसदी और 20.7 फीसदी है। अगर आपने 10 साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी में शुरु करते हैं तो आज के दिन आपके पास 39.8 लाख रुपये होते हैं।

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड

एचडीएफसी फ्लेक्सी फंड को 1 जनवरी 1995 में पेश किया गया था ये एक प्रकार का फ्लैक्सी फंड है। 5 से 10 सालों में इसका सीएजीआप रिटर्न 23.5 फीसदी और 16.1 फीसदी है। अगर आपके द्वारा 10 साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपये की एसआईपी शुरु की जाती तो आज के दिन आपको 33.7 लाख रुपये प्राप्त हो जाते।

HDFC Mutual Fund

ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड

ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड को 23 मई 2008 में पेश किया गया था। ये एक लार्जकैप फंड है। इसका अर्थ है कि ये फंड सिर्फ लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में निवेस करता है। 5 साल और 10 सालों में इसका सीएजीआर रिटर्न 21.6 फीसदी और 15.5 फीसदी है। यदि आपने 10 साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपये की मंथली SIP शुरु की होती तो आज के दिन 30.5 लाख रुपये प्राप्त हो जाते।

Read More: PMKSNY UPDATE: 12 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म! इस तारीख को डाली जाएगी 2,000 रुपये की किस्त

Read More: 31 जुलाई या 31 अगस्त ITR की लास्ट डेट? अब आयकर विभाग ने कही बड़ी बात, जानिए

मिरे एसेट लार्ज कैप फंड

मिरे एसेट लार्ज फंड को 4 अप्रैल 2008 में पेश किया गया था। ये एक लार्जकैप फंड है। इसका अर्थ है कि ये फंड सिर्फ लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है। 5 साल और 10 सालों में इसमें 17.6 फीसदी और 15.3 फीसदी है। यदि आपने 10 साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी शुरु होती है तो आज आपो 27 लाख रुपये प्राप्त हो जाते हैं।

आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री...