2000 Rupee Notes: पीएम मोदी के द्वारा 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया गया था। इस ऐलान के बाद 500 से 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था। इसके बाद लोगों की सारी तकलीफों को दूर करने के लिए 2 हजार रुपये के नोट जारी किए गए थे। इसके बाद सरकार ने करीब 7 सालों के बाद 19 मई 2023 को 2 हजार रुपये के नोट को बंद कर दिया था।

सरकार के द्वारा 2 हजार रुपये के नोट को बंद करने के बाद लोगों से अपील की गई कि इस नोट को जल्द से जल्द जमा करा दें। बहराल काफी सारी कोशिशों के बावजूद 2000 के 7409 करोड़ रुपये ही कलेक्ट हो पाए। अब सरकार के द्वारा जानकारी दी गई है कि 2 हजार रुपये के एक नोट को छापने में करीब 3.54 रुपये का खर्च आया था। इस हिसाब से अगर 1000 नोट के बंडल पर 3540 रुपये का खर्च आया था।

2000 Rupee Notes

Read More: 6000mAh की बैटरी वाला सबसे पसंदीदा Samsung स्मार्टफोन हुआ सस्ता, फटाफट उठाएं इस डील का फायदा

Read More: BSNL के दो प्लान ने जियो-एयरटेल की उड़ाई धूल, बंपर डेटा सहित मिल रही ऐसी सुविधा कि झूमे यूजर्स

वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी

आपको बता दें वित्त मंत्री के द्वारा संसद में जानकारी दी गई कि जुलाई 2016 से जून 2018 के बीच में सभी नोटों की छपाई पर करीब 12877 करोड़ रुपये का खर्च आया था। वित्त मंत्री ने आगे जानकारी दी कि देश की सबसे बड़ी बैंक आरबीआई के अनुसार, 2 हजार रुपये के 370.2 करोड़ नोटों को जारी किया गया था। इन नोट की वैल्यू 7.40 लाख करोड़ रुपये है। सरकार के द्वारा 2 हजार के नोटों के साथ में 5 सौ का नोट, 2 सौ का नोट, सौ रुये का नोट, पचास रुपये का नोट, बीस रुपये का नोट, दस रुपये के नए नोट जारी किए गए थे।

एक नोट पर सरकार ने किया 3.54 रुपये का खर्च

वित्त मंत्री के द्वारा जानकारी दी गई कि 2 हजार रुपये का एक नोट छापने में 3.54 रुपये का खर्च आया था। इसमें करीब 1 हजार नोट छापने में 3540 रुपये का खर्च आया था। इस हिसाब से 370.2 करोड़ नोटों को छापने के लिए करीब 1310.50 करोड़ रुपये का खर्च आया था।

वित्त मंत्री ने आगे जानकारी दी कि 19 मई 2023 को जब 2 हजार रुपये के नोटों को वापस लेने के बारे में कहा गया उस दौरान करबी 3.56 करोड़ रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे। इसमें 30 जून 2024 तक 3.48 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंक में वापस आ चुके हैं।

2000 Rupee Notes

Read More: Ration Card Update: घर में रखी यह चीजें तो आज ही राशन कार्ड करें सरेंडर, नहीं तो होगा नुकसान

Read More: Gold Price Today: सोना ग्राहकों का खिला चेहरा, रविवार सुबह होते ही मिली गुड न्यूज, जानें 10 ग्राम की कीमत

2 हजार के 2 फीसदी नहीं हुए वापस

वित्त मंत्री ने आगे जानकारी दी कि 2016 में 5 सौ और 1 हजार के करीब 86.4 फीसदी नोट सर्कुलेशन में थे। इसलिए 2 हजार रुपये के नोटों को शुरु किया गया था। इसका उद्देश्य पूरा होने के बाद उसको बंद कर दिया गया था। उनके द्वारा कहा गया कि लेन-देन के लिए लोग 2 हजार रुपये के नोट बैंक में वापस नहीं कर रहे थे। बहराल 2.08 फीसदी 2 हजार रुपये के नोटों को वापस लाना बाकी है।

आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री...