बढ़ने जा रहा NSC, KVP, PPF, SCSS पर इंटरेस्ट रेट, आप भी कर पाएगें जमकर कमाई!

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Interest rate on PPF, SCSS. हर किसी की कमाई इतनी ज्यादा नहीं होती है जो अपने लिए मोटा फंड जमा कर सकेंष तो वही कम आय वर्ग वाले लोगों के लिए ऐसी बचत स्कीम चल रही है। जिस पर सरकार सीधे ब्याज दर तय करती है। ध्यान देने वाली बात है कि बैंक से लेकर पोस्ट ऑफिस में ऐसी स्मॉल सेविंग स्कीम संचालित हो रही है जिस पर सरकार समय-समय पर ब्याज दर का अपडेट करती है।

पीपीएफ, एससीएसएस, सुकन्या समृद्धि योजना, अन्य छोटी बचत योजनाओं पर आने वाले दिनों में जल्दी नई ब्याज दर की घोषणा की जा सकती है, आप को बता दें कि पीपीएफ की ब्याज दर आखिरी बार 2020 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान अपडेट की गई थी। जिससे कोई बदलाव ना होकर तब से यह चार सालों से 7.1% पर बनी हुई है।

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह हैं कि इस दौरान केंद्र सरकार ने सबसे छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को 40 आधार अंक (BPS) से बढ़ाकर 150 बीपीएस कर दिया। जिससे अब काफी समय के बाद में पीपीएफ निवेशकों को आखिरकार बड़ा तोहफा सरकार दे सकती है।

आप को बता दें कि छोटी बचत योजनाओं – पीपीएफ, एससीएसएस, एसएसवाई और अन्य की ब्याज दरें सेकेंडरी मार्केट में 10-साल की सरकारी प्रतिभूतियों के मार्केट यील्ड पर निर्भर करता है, जिससे सरकार कमाई के लिए नई ब्याज दरों की घोषणा कर सकती है।

अभी पोस्ट ऑफिस एफडी पर ये हैं ब्याज दरें

  • 1 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी (Post Office FD) : 6.9 प्रतिशत
  • 2 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी : 7 प्रतिशत
  • 3 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी : 7 प्रतिशत
  • 5 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी : 7.5 प्रतिशत
  • 5 साल की आरडी  : 6.7 प्रतिशत (पहले 6.5 फीसदी था ब्याज)

पोस्ट ऑफिस की छोटी स्कीम पर इतनी है ब्याज दरें

  • राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC): 7.7 प्रतिशत
  • किसान विकास पत्र (KVP): 7.5 प्रतिशत (115 महीने में होंगे मैच्योर)
  • पीपीएफ (PPF) – 7.1 प्रतिशत
  • सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samridhi Yojna) : 8.0 प्रतिशत
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) : 8.2 प्रतिशत
  • मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Scheme) : 7.4 प्रतिशत

कम घोषित होगीं इस स्कीम पर नई ब्याज दरें

दरअसल आप को बता दें कि खबरों में बताया जा रहा हैं, कि सरकार जुलाई-सितंबर 2024 के लिए ब्याज दरें तय करेगी। जिससे सरकार जुलाई में आने वाले बजट से पहले आम लोगों के लिए ये बड़ा ऐलान करती हैं या नहीं ये देखना होगा।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow