FD पर मिल रहा 9.21 फीसदी तक का ब्याज, इन बैंकों में बुजुर्ग को मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली FD Interest Rate: बुढ़ापे में सेविंग काफी सहायक साबित होती है। आपकी सेविंग आपके बुढ़ापे में काफी बड़ी ताकत बनती है। अगर आप निवेश करने के तरीके की खोज कर रहे हैं जहां से आपको अच्छा खासा और गारंटीड रिटर्न मिल सके। अधिकर बुजुर्ग लोगों के लिए एफडी निवेश करने का शानदार तरीका होता है।

खासतौर पर बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के मुकाबले स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज पेश करते हैं। यहां पर हम कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बुजुर्गों को एफडी पर 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज दरें मिलती हैं।

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

Equitas Small Finance Bank

इक्विट स्मॉल फाइनेंस बैंक आमतौर पर ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल की अवधि के लिए 4 फीसदी से 9 फीसदी तक एफडी पर ब्याज देता है। 444 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 फीसदी की हायर ब्याज दर पेश की जा रही है। बुजुर्ग लोगों को आम निवेसकों को दी जाने वाली दरों से 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। ये दरें 21 अगस्त 2023 से लागू है।

फाइनेंस स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक बुजुर्ग लोगों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि पर 3.60 फीसदी से 9.21 फीसदी तक एफडी ब्याज पेश किया जा रहा है। 750 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 9.21 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। ये दरें 28 अक्टूबर 2023 से लागू हैं।

Also Read: Business Idea: ऑनलाइन शुरु करें ये बिजनेस, घर बैठे होगी तगड़ी इनकम, जानें पूरी डिटेल

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक बुजुर्ग लोगों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि पर 3.50 फीसदी से 9 फीसदी तक का ब्याज पेश कर रही हैं। 365 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज पेश किया जाता है। ये दरें 2 जनवरी 2024 से लागू है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक बुजुर्ग लोगों को 7 दिनों से 10 साल के बीच के लिए 4.50 फीसदी से 9.10 फीसदी तक का ब्याज पेश किया जा रहा है। 2 साल और 2 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9.10 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। ये दरें सितंबर से लागू हैं।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

बुजुर्ग लोगों को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच में मैच्योर होने वाली अवधि पर 4.50 फीसदी से 9.50 फीसदी तक की एफडी ब्याज पेश की जा रही है। 1001 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 फीसदी का ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। ये दरें फरवरी से लागू हैं।

Also Read: Gold Price Update: मंगलवार को सोने के दाम हुए धड़ाम, ताजा रेट जान मची भगदड़, कीमत 54 हजार के नीचे

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक बुजुर्ग लोगों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि पर 4.60 फीसदी से 9.10 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। 2 साल से 3 साल तक के समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9.10 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। ये दरें अगस्त महीने से लागू हैं।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow