SBI स्कीम में करें निवेश, हर महीने होगी तगड़ी इनकम, यहां पर जानें पूरी डिटेल

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली SBI Scheme: देश के सबसे बड़ें बैंक एसबीआई ग्राहकों को एक खास स्कीम पेश कर रहा है। इस स्कीम में एक साथ निवेश करने पर मंथली ब्याज से इनकम होती है। ये स्कीम एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम है।

एसबीआई के अनुसार, जमाकर्ता को एकमुश्त रकम जमा करने पर उसको समान किस्तों में मूलधन के साथ ब्याज के रूप में भी इनकम होती है। ब्याज की कैलकुलेशन खाते में बची रकम पर हर तिमाही कंपाउंडिंग के आधार पर होती है।

Also Read: SONE KA TAZA BHAV: सुबह होते ही सोने के दाम में तगड़ा उलटफेर, जल्द जानें 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

एसबीआई की एफडी की तरह मिलता है ब्याज

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में 36, 60, 84 या फिर 120 महीने के लिए जमा कर सकते हैं। एसबीआई की सभी शाखाओं में ये स्कीम पेश हैं। इसमें जितना चाहें उतना पैसा जमा कर सकते हैं।

बहराल इसमें कम से कम 1 हजार रुपये मंथली के हिसाब से निवेश करना होता है। वहीं मिलने वाले ब्याज की बात करें तो एसबीआई के टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज इस स्कीम के ग्राहकों को भी मिलता है।

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

मिलता है सबसे पहले प्री-क्लोजर

एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में जमाकर्ता की मौत होने पर समय से पहले स्कीम को क्लोज करा सकते हैं। इसके अलावा 15 लाख रुपये जमा करने पर भी प्रीमैच्योर पेमेंट भी किया जा सकेगा। बहराल इसमें प्री-मैच्योर पेनल्टी देनी होती है।

पेनाल्टी की दर बैंक की एफडी पर लगने वाले रेट पर ली जाती है। इस खाते की सिंगल और ज्वाउंट होल्डिंग हो सकती है। एसबीआई की इस स्कीम में आवश्यकता पड़ने पर एन्युटी के बैलेंस खाते के 75 फीसदी तक की राशि पर ओवरड्राफ्ट मिल सकता है।

टैक्स देनदारी का रखें ध्यान

एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में एन्युटी पेमेंट जमा करने के अगले महीने तय तारीख से किया जाएगा। अगर उसके अगले महीने की एक तारीख को एन्युटी मिलेगी। एन्युटी का पेमेंट टीडीएस काटकर लिंक्ड सेविंग्स खाता या फिर करंट खाते में जमा किया जाएगा।

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

इस स्कीम में इंडिविजुअल नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा। इस स्कीम के खाते को बैंक की एक शाखा से दूसरे शाखा में ट्रांसफर किया जा सकता है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow