नई दिल्ली SSY: आज के समय हर कोई अपने बच्चों के भविष्य को मजबूत करना चाहता है इसके लिए तरह के प्रयास कर रहे हैं। अगर आप अपनी बेटी का फ्यूचर खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो फइर ये खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। इसके लिए केंद्र सरकार काफी शानदार स्कीम चला रही है। इससे आपकी बेटी अमीर बन सकती है।

आज हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं उसका लाभ उठाकर आपकी बेटी मालामाल हो जाएगी। दरअसल सरकार के द्वारा शुरु की गई इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है जो कि देश की बेटियो पर राज कर रही है। इस स्कीम में निवेश करने पर बेटी को एक साथ मोटी रकम प्राप्त हो रही है। ये मौका आपकी बेटी के लिए काफी शानदार हैं अगर ये मौका गवांया तो आपको काफी पछताना पड़ सकता है। इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको पहले इसका खाता ओपन करना होगा। जिसके बाद काफी तगड़ी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल कराने वाले गेंदबाजों की सूची, टॉप 3 में 2 स्पिनर्स का राज

फटाफट जाने स्कीम की कुछ खास बातें

केंद्र सरकार के द्वारा शुरु की घई सुकन्या समृद्धि योजना इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस स्कीम में निवेश पर बेटी को 8 फीसदी ब्याज की दर से लाभ दिया जा रहा है। ये ब्याज पहले 7.6 फीसदी मिलता था। जिसे इस अप्रैल को बढ़ाया गया था। बिटिया का खाता खोलने के लिए 10 साल से ज्यादा की आयु नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ में इस स्कीम की मैच्योरिटी की अवधि 21 साल तय की गई है। वहीं निवेश की बात करें तो आप इस स्कीम में 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का निवेश आराम से कर सकते हैं। अभी तक इस स्कीम में देश की लाखों बेटियां जुड़ चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें- 18000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीदें Samsung Galaxy M14 5G, दिए हैं 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी

बेटी के लिए जमा होगी मोटी रकम

केंद्र सराकर के द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि स्कीम बेटियों पर अपना जांदू चला रही है। इसमें बेटी को हर महीने 12500 रुपये का निवेश करना होगा। इसके साथ में ये रकम साल में 1.5 लाख रुपये की हो। बेटी के द्वारा निवेश की गई रकम पर टैक्स नहीं लगता है। निवेश पर बेटी को 8 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। वहीं बेटी के 21 साल होने तक सारी रकम निकाल सकते हैं। इस हिसाब से मैच्योरिटी पर 63,79,634 रुपये मिलेंगे।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...