Post Office की इस स्कीम में 417 रुपये का करें निवेश, कुछ ही सालों में बन जाएंगे करोड़पति, जानें कैसे

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Post Office PPF Scheme: देश में अधिकतर लोग सहीं जगह पर निवेश के बारे में विचार बना रहे हैं। जिससे कि करोड़पति बन सकें। करोड़पति बनना इतना आसान नहीं है। सवाल ये उठता है कि कैसे इस सपने को पूरा किया जाए।

अगर आप सैलरीड क्लास हैं तो आपको ये सपना सकार हो सकता है। अगर आप जॉब की शुरुआत से ही निवेश करना शुरु कर देते हैं तो आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे। आप उतना ही शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। बता दें पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम आपको करोड़पति बना सकती है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम से बन सकते हैं करोड़पति

अगर आप पीपीएफ खाते में मंथली 12500 रुपये का निवेश करते हैं और ये निवेश 15व सालों तक जारी रखते हैं। यानि कि आपको हर रोज 417 रुपये की सेविंग कर निवेश करनी होगी। जिसके बाद मैच्योरिटी पर आपको कुल 40.68 लाख रुपये प्राप्त होंगे। इसमें कुल निवेश 22.50 लाख रुपये मिलेगे।

वहीं आपको 18.18 लाख रुपये ब्याज से प्राप्त होंगे। ये कैलकुलेशन अगले 15 सालों तक 7.1 फीसदी के सालाना ब्याज के आधार पर की गई है। ब्याज दर बदलने पर मैच्योरिटी का पैसा बदला जा सकता है। पीपीएफ में ब्याज कंपाउंडिंग आधार पर मिलता है।

ऐसे बन जाएंगे करोडपति

अगर आप इस स्कीम से करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको इसे 15 सालों के बाद 5-5 साल के लिए 2 बार और एक्सटेंड करना होगा। यानि कि अब आपके निवेश की अवधि 25 साल की होगी। 25 सालों के बाद आपको 1 करोड़ से ज्यादा रुपये प्राप्त होंगे।

इस टेन्योर में आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये का होगा। जबकि ब्याज से इनकम 65.58 लाख रुपये होगी। इसमें ध्यान रखें कि यदि आप पीपीएफ खाते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मैच्योरिटी से 1 साल पहले आवेदन करना होगा। मैच्योरिटी के बाद खाता एक्सटेंड नहीं किया जाएगा।

मिलेगा टैक्स बेनिफिट

पीपीएफ स्कीम का सबसे बड़ा लाभ ये है कि ये इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर बेनिफिट मिल सकता है। PPF पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता है। ये सबसे जरूरी बात ये है कि सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम को प्रमोट करती है। इसलिए इसमें निवेश करने पर पूरी तरह से सेफ होता है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow