ITR Filing: अगर आपने आईटीआर फाइल दाखिल नहीं किया है तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें, क्योंकि अब आखिरी तारीख नजदीक है. आप आखिरी तारीख से पहले आईटीआर फाइल दाखिल कर दें नहीं तो फिर आयकर विभाग की ओर से जुर्माना लगाने का काम किया जा सकता है, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. दूसरी तरफ अगर आपने आईटीआर दाखि कर दिया है तो फिर कुछ जरूरी बातें जान ले.

आईटीआर फाइल करने के बाद बाद पैसा आने में अमूमन 4 से 5 सप्ताह का वक्त लग जाता है. किसी वजह से आपका इतने समय में भी आईटीआर का पैसा नहीं आया तो फिर घबराने की जरूरत नहीं है. आपको हम बताएंगे किन वजहों के चलते आपका आईटीआर अकाउंट में नहीं आया है. इसके अकटकने की कहने के लिए तो कई वजह होती है, लेकिन सबसे मुख्य एक ही रहती है. आईटीआर नहीं आने की क्या कमी हो सकती हैं, यह नीचे जान सकते हैं.

itr filing news

Read More: सिर्फ इतनी सी कीमत पे खरीद लाएं Honda Activa 125, धांसू फीचर्स और शानदार डिज़ाइन से है लैस

Read More: KTM की हवा टाइट करने मार्किट में लॉन्च हुई Honda CB 300R बाइक, कीमत है मात्र इतनी

जानिए किन गलतियों की वजह से नहीं आ रहा रिफंड

आईटीआर फाइल दाखिल करने के बाद भी आपका रिफंड नहीं आ रहा तो फिर गलती को जानना होगा. रिफंड पाने के लिए सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न ही नहीं बल्कि उसे ई-वेरिफाई भी कराना होता है. अगर आप ई-वेरिफाई नहीं करवाएंगे तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसके बिना आपका रिटर्न प्रोसेस पूरा नहीं माना जाएगा.

ई-वेरिफिकेशन कराने के बाद रिफंड की रकम आने में करीब 4 से 5 सप्ताह तक का समय लग जाता है. कभी-कभी 15 दिन में भी रिफंड की रकम मिल जाती है, लेकिन अब आईटीआर करने का आखिरी समय चल रहा है. इसलिए भीड़ के चलते 4 से 5 सप्ताह तक का समय लग सकता है. ई-वेरिफिकेशन के सा कुछ गलतियों के कारण रिफंड भी अटक सकता है. इसमें जैसे-PAN से आधार का लिंक न होना, आयकर विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल का जवाब न देना भी होता है.

itr filing update

यूं चेक करें स्टेटस का प्रोसेस

Read More: खुशखबरी! 30 जुलाई को लॉन्च होगा Redmi 13 Pro 5G फोन, बेस्ट कैमरा के साथ मिलेगा अर्ली बर्ड सेल में

Read More: आधी से भी कम कीमत में आपकी होगी Maruti Brezza कार, जानें पूरी डिटेल्स 

कर्मचारी सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाकर क्लिक कर सकते हैं.
इसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉग-इन करने की जरूरत होगी.
फिर आपको स्क्रीन पर इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म शो करना होगा.
फिर फॉर्म के नीचे ड्रॉप-डाउन लिस्ट से ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी.इसमें आप आईटीआर पर सिलेक्ट कर सकते हैं.
फिर आपको असेसमेंट ईयर दर्ज करके सबमिट करने की जरूरत होगी.
फिर रिफंड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको ITR Acknowledgment Number पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी.
इसके बाद आप स्क्रीन में आईटीआर रिफंड का स्टेटस सिंपल तरीके से देख सकते हैं.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....