Jan Dhan Saving Account  minimum balance. हर किसी के लिए पैसों के लेनदेन इतना ज्यादा जरूरी हो गया है, कि अपनी ज़रूरतें की चीज खरीद के करने के लिए आपको एक सेविंग खाते की जरूरत होती है। जिससे आप सामान्य या फिर सरकारी योजना के तहत बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। तो वही सरकार ने इस बैंक अकाउंट पर बड़ी जानकारी दी है। जो हर किसी को जानने चाहिए।

आपको बता दें कि पब्लिक सेक्टर की बैंक सेविंग खातों पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने वाले ग्राहकों के खातों पर करोड़ों रुपए का चार्ज वसूला है। जिससे सरकार के द्धारा संचालित हो रही में जनधन सेविंग खाता (Jan Dhan Saving Account) योजना में खुले खाते में वित्त मंत्री ने बड़ी जानकारी दी है।

Read More:-सीनियर सिटीजन ध्यान दें! पोस्ट ऑफिस इस स्कीम पर दे रहा 8.2% शानदार ब्याज, होगी बंपर कमाई

Read More:-Gold Price Drop Today: Check Updated Rates for 24k, 22k, 18k & 14k

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में जानकारी दी किकि जन धन और बेसिक सेविंग अकाउंट बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं है। बैंक केवल उन मामलों में जुर्माना लगाते हैं, जहां ग्राहक अपने अन्य खातों में आवश्यक राशि नहीं रख पाते हैं।

Jan Dhan Saving Account  minimum balance

आप याद दिला दें कि पब्लिक सेक्टर बैंक पांच साल में खातों में न्यूनतम राशि नहीं रखने पर ग्राहकों से लगभग 8,500 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने का ऑकड़ा सामने आया है, जिससे इस प्रशन के जबाब ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बड़ी जानकारी दी है।

पीएमजेडीवाई पर वित्त मंत्री ने कही ये बात

जिससे वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक खाते में न्यूनतम राशि रखने का प्रावधान प्रधानमंत्री जन धन खातों और गरीब लोगों के बुनियादी खातों पर लागू नहीं होता है।

पीएमजेडीवाई में खुले खाते में पर मिलते हैं ये जबरदस्त लाभ

सरकार ऐसी गरीब जनों के लिए जो बैंकिंग प्रणाली से दूर है, तो इन लोगों के लिए के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) योजना संचालित कर रही है, जिससे जीरो बेलैंस मेंनटेंन के तहत खाता खोलने का मौका मिलता है।

Jan Dhan Saving Account  minimum balance

Read More:-कीवे की ये क्रूजर बाइक 125cc इंजन के साथ मार्केट में कर रही युवाओ को इंप्रेश, सिर्फ 3,942 रुपये की आसानी किस्तों के साथ बनाए अपना

Read More:-Indian Railways: ध्यान दें! 10 से 20 अगस्त के बीच कैसिंल हैं ये 10 ट्रेनें, देखें लिस्ट

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाते में जमा राशि पर ब्याज़ मिलता है, जिससे यहां पर ग्राहक को खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की ज़रूरत नहीं होती है। तो वही यहां पर सरकार फ्री में रुपे कार्ड जारी करने का लाभ देती है। यहां पर एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 30 हज़ार रुपये का जीवन बीमा मिलता है।

खाते में छह महीने तक खाता संचालित करने के बाद, खाताधारक को 10 हज़ार रुपये तक की ओवरड्राफ़्ट की सुविधा मिलती है,तो वही आप सरकारी योजनाओं के लाभ कोप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, और मुद्रा योजना इस खाते पर ले सकते हैं।