Jio Vs Airtel Fibre Plan: टेलीकॉम सेक्टर में मौजूदा प्राइवेट कंपनियां अपने रिचार्ज प्लांट्स को लेकर एक दूसरे को टक्कर देती रहती हैं अगर आप एक मोबाइल यूजर हैं और किसी फाइबर प्लान की तलाश में है तो आज हम आपको जियो और एयरटेल के बीच चल रही कंपटीशन में फाइबर प्लान के बारे में बताने जारहे हैं, जहां जियो का प्लान एयरटेल से आगे है।

दरअसल, जियो अब अपने यूजर्स को रिझाने के लिए एक से बढ़कर प्लान को ऑफर कर रही हैं। जहां आपको जियो कंपनी का 1499 रुपये वाला एक फाइबर प्लान मिल रहा है। जो एयरटेल के 1599 रुपये वाले प्लान से 100 रुपये सस्ता मिल रहा है। इन दोनों ही प्लान में आपको जबरदस्त बेनिफिट देखने को मिलेंगे। अगर आप इन दोनों प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।

Read More:Lucky plants: अब भूल जायेंगे मनी प्लांट! ये 3 पौधे कराएंगे खूब जमकर नोटों की बारिश, भर जाएगी तिजोरी!

Read More: Toyota Raize के फीचर्स देख दीवाने हुए लोग, खरीदारों की लगी शोरूम में लम्बी लाइन

Jio Fibre 1499 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान काफी बेस्ट है, जिसे आप एक साल के लिए भी सब्सक्राइब भी करा सकते हैं। बात करें इसके बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको कई फायदे दिए जा रहे हैं।

  • मिलेंगे ये बेनिफिट्स: इंटरनेट यूज करने के लिए 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा
    अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
  • 800 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस
  • नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा प्रीमियम जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन।

Read More: BSNL के सस्ते प्लान ने जियो-एयरटेल का निकाला दिवाला, 500 रुपये से कम में 75 दिन हो जाएं फ्री, जानें डिटेल

Read More: Bigg Boss OTT 3: मीडिया के सवाल सुन बदतमीजी पर उतरे Naezy, गुस्से में रिपोटर को दिया धमकी कहां- हद में रह वरना…

Airtel 1599 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान में बात करें तो यह जियो के प्लान से 100 रूपये ज्यादा महंगा है इसके बेनिफिट की बात करें तो इसमें भी आपको कई लाभ दिए जा रहे हैं।

  • मिलेंगे ये बेनिफिट्स: इंटरनेट यूज करने के लिए 300Mbps की स्पीड
  • वाई-फाई राउटर और फ्री इंस्टॉलेशन( अडवांस पेमेंट करना होगा)
  • 350 से ज्यादा एचडी टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस
    ओटीटी ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस भी हैं शामिल।

हालांकि इसके अलावा आपको और भी जिओ फाइबर के प्लान देखने को मिल जाएंगे। जिन्हें आप कंपनी के ऑफिशल साइट पर विजिट कर देख सकते हैं।

Latest News