Jio Vs Airtel Plan Under 200: टेलीकॉम सेक्टर में प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसी के साथ अब रिचार्ज प्लान 25 प्रतिशत तक महंगे भी हो गए हैं। ऐसे में हर किसी की जेब पर असर पड़ रहा हैं।

अगर आप किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो आज भी आपको 200 रुपये से कम कीमत में Jio और Airtel के कुछ ऐसे प्लान मौजूद मिल रहे है। जिनमें आपको फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनेफिट मिल रहें हैं। अगर आप यूजर्स इन सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आपको विस्तार के साथ बताते हैं।

Read More: UP Police Bharti Exam Dates: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगा पेपर

Read More: मिडिल क्लास फैमिली की हुई बल्ले-बल्ले, मात्र इतनी कीमत में Maruti ने लॉन्च की नई वैरिएंट कार

 

Jio vS Airtel plan jpg

Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान

सबसे पहले रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी अपना 199 रुपए वाला प्रीपेड प्लान लेकर आई हैं। इसमें आपको फ्री कॉलिंग की सुविधा और डेली डेटा जैसे बेनेफिट ऑफर साथ मिल रहे है। इस प्लान में आप ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन साथ मिल रहा हैं।

जियो प्लान की कीमत- 199 रुपये

प्लान की वैलिडिटी- 18 दिन

कॉलिंग- अनलिमिटेड

डेटा- टोटल 27GB, डेली डेटा 1.5 GB/Day

एसएमएस- 100 SMS/Day

prepaid plan jpg

Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान

एयरटेल की बात करें तो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Jio की तरह सेम रेट में 199 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आई है। कंपनी ने इस कीमत पर ग्राहकों को फ्री-कॉलिंग और डेटा की सुविधा प्रदान कर रही है।

एयरटेल प्लान की कीमत- 199 रुपये

प्लान की वैलिडिटी- 28 दिन

कॉलिंग- अनलिमिटेड

डेटा- 2GB

सब्सक्रिप्शन- फ्री हेलो ट्यून्स Wynk Music

Read More:बिजली से चलने वाली लोहें की ट्रेन में बैठे यात्रियों को नहीं लगता करंट, जानें कारण?

Read More: Government Jobs 2024: सरकारी नौकरियों की भरमार, 44288 पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी जॉब, मिलेगी तगड़ी सैलरी

किस कंपनी का प्लान है ज्यादा बेस्ट ?

दोनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को एक जैसी कीमत पर डेटा और कॉलिंग वाला रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं। लेकिन, जियो अपने यूजर्स को जियो फ्री सब्सक्रिप्शन और ज्यादा डेटा दे रहा है। तो वहीं, एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए ज्यादा वैलिडिटी दे रही है।

हालांकि आपको इन सब के अलावा और भी रिचार्ज प्लान्स देखने को मिल जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।

Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor...