Kisan Credit Card: केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक रुप से सहायता करने के लिए पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) सहित कई स्कीम्स शुरु की गई है। किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (KCC Scheme) चलाई जा रही है। बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने PSU बैंकों के प्रमुख के साथ में बैठक करके पीएम किसान निधि के सभी लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) को जारी करने के लिए कहा था।

इसे भी पढ़ें:- फकीर से अमीर बना देगा 5 रुपये का हिरन वाला नोट, सेल करने पर मिलेंगे पूरे 20 लाख, जानिए तरीका

स्कीम से किसानों को मिलती है वित्तीय मदद

बता दें कि इस स्कीम के तहत सरकार किसानों की सबसे कम ब्याज पर वित्तीय मदद करती है। वहीं किसानों के द्वारा लिए गए केसीसी लोन (kcc loan) की राशि पर सब्सिडी भी दी जाती है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को सबसे कम ब्याज पर पैसा मिलता है। ज्यादातर किसान किसानी करने के लिए जरुरत पड़ने पर पैसा भी ले सकते हैं। सरकार का इस स्कीम के तहत साफ उद्देश्य है कि किसानों को साहूकारों के चंगुल से बचाना है।

इसे भी पढ़ें:- Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस लाया ऐसी स्कीम कि लोगों को 5 साल में मिल रहे इतने लाख रुपये

4 फीसदी ब्याज की दर से मिलती है रकम

बता दें किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) में देश के किसानों को 7 फीसदी की ब्याज दर लोन दिया जाता है। अगर किसान की तरफ से लोन की राशि को समय पर लौटा दिया जाता है। तो किसान को ब्याज में 3 फीसदी की छूट मिलती है। इस तरह लोन की राशि पर 4 फीसदी का ब्याज रह जाता है। सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में देश के सभी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की सहुलित मिले।

इसे भी पढ़ें:- EPFO: पीएफ कर्मचारियों की चमकी किस्मत, इस दिन अकाउंट में आएंगे 50,000 रुपये

कौन कर सकता है योजना के लिए आवेदन

सरकार की ओर से चल रहे इस अभियान में तकरीबन 3 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं इसके बाद भी लगातार किसानों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। किसान क्रेडिट स्कीम के तहत 18 से 75 साल की आयु के लोग ही अप्लीकेशन कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत खाद-बीज, एग्रीकल्‍चर मशीन, मछली पालन, पशु पालन सहित कई जरुरी चीजों के लिए लोन मिलता है। योनजा के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। आने वाले समय में इस राशि को 5 लाख तक कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:- रात के 1 बजे बीवी Amrapali को रोमांटिक मूड में टूट पड़े Nirahua, यूट्यूब पर मच गया हड़कंप

जानिए कैसे करें आवेदन

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए पीएम क‍िसान न‍िध‍ि योजना का खाता खोलना होगा इसके बाद इसके खाते को किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म को फिल कर जोड़ना होगा। अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो फॉर्म को फिल कर किसी भी बैंक में जमा कर स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

योजना के लिए जरुरी है आपके पास खास दस्तावेज होने चाहिए। जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, खेती से जुड़े दस्तावेज, आवेदक की फोटो, और राशन कार्ड आदि।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...