LIC New Term Plan 2024.इसमें कोई दोराय नहीं है कि भारतीय जीवन बीमा निगम देशवासियों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम को संचालित करती रहती है। जो खरीदने वाले पॉलिसी धारक को बड़ी सुविधा मिलती है। तो वही अब एलआईसी ने देश के युवाओं को हित में ध्यान रखते हुए एक नहीं बल्कि चार ऐसी योजनाएं शुरू कर दी है।

जिसमें कंपनी का कहना है कि टर्म इंश्योरेंस और लोन चुकाने के लिए यह योजना को लाया गया है। व्यक्ति इन योजना को खरीदने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन तरह दोनों ही तरह से आप चुन सकते हैं।

Read More:-आज से ही मच गई अमेज़न पर डिस्काउंट की लूट, इन स्मार्ट TV पर मिल रही जबरदस्त छूठ देख

Read More:-Anupama: वनराज क्यों खफा हो गया अपने ही बच्चों से? अनुपमा ने ली बदला लेने की तैयारी!

इन स्कीम को पेश करते हुए LIC ने कहा हैं, कि इन उत्पादों का उद्देश्य उन युवाओं की ज़रूरतों को पूरा करना है, जो जीवन के शुरुआती स्टेज में टर्म इंश्योरेंस लेना चाहते हैं,तो वही इन दिनों कई कंपनियों के द्धारा ऐसे प्रोडक्ट लाए गए है, जिससे अब एलआईसी नो प्लान को पेश कर खरीदने के लिए ग्राहक ऑफ़लाइन या ऑनलाइन खरीदने के लिए विकल्प मिल रहा है।

LIC New Term Plan 2024

LIC ने पेश किए ये धांसू प्लान

  • LIC’s Yuva Term
  • LIC’s Digi Term
  • LIC’s Yuva Credit Life
  • LIC’s Digi Credit Life

LIC ने कहा है, कि नया युवा टर्म (LIC’s Yuva Term) ऑफलाइन एजेंट्स के जरिए खरीद सकते है, जबकि LIC’s Digi Term केवल वेबसाइट पर मिल रहा है। आप को बता दें कि कंपनी ने इन दोनों प्रोडक्ट्स को उन युवाओं के लिए पेश किया गया है, जो अपनी लाइफ के शुरुआती दौर में ही टर्म इंश्योरेंस की चाह रखते हैं।

एलआईसी का युवा टर्म/डिजी टर्म में मिलता है ये लाभ

तो वही हम आप को कंपनी के एलआईसी का युवा टर्म/डिजी टर्म प्लान जानकारी दे रहे हैं, जिससे यह एक नॉन-पार, नॉन-लिंक्ड, लाइफ, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्लान है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की दुर्भाग्यपूर्ण डेथ की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।

LIC New Term Plan 2024

Read More:-5 Door Mahindra Thar Roxx जल्द मार्केट में मचाएगी धूम, और मिलेंगे ये 10 खास फीचर्स, जानिए डिटेल्स

Read More:-गरीबी खत्म! 25 पैसे का सिक्का बेचकर आज ही बनें मालामाल, खासियत जानकर तुरंत करें बिक्री

तो वही कंपनी इस प्लान पर खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी है, तो मैच्योरिटी पर न्यूनतम आयु 33 वर्ष   और अधिकतम आयु 75 वर्ष है। जिससे यहां पर न्यूनतम मूल बीमा राशि 50,00,000/- रुपये और अधिकतम मूल बीमा राशि 1,00,000/- रुपये मिल रही है।

Latest News