LIC Policy: LIC की सुपरहिट स्कीम! 45 रुपए निवेश करें पर मिलेगे पूरे 25 लाख रुपए

Govind
LIC POLICY
LIC POLICY

LIC Policy: LIC की स्कीम में शुरू करें निवेश, मात्र ₹45 में मिलेंगे 25 लाख नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे नए आर्टिकल में आपका स्वागत है… अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो LIC की ओर से आने वाली आनंद जीवन बीमा निगम के तहत अपना निवेश शुरू कर सकते हैं यह एक जबरदस्त स्कीम होने वाली है जिसमें आपको डबल मुनाफा मिलेगा।

- Advertisement -

यह भारत की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है जहां आपको रोजाना सिर्फ 45 रुपये का निवेश करना है और अगर आप इसे लगातार 35 साल तक निवेश करते हैं तो आपको 25 लाख का रिटर्न मिलेगा। आइए जानते हैं आखिर तक 25 लाख का रिटर्न कैसे पाएं

इस स्कीम में आपको रोजाना ₹45 का निवेश करना है और यह निवेश लगातार 35 साल तक करना है और हर साल निवेश की रकम 16300 होगी, साथ ही अगर पूरे 35 साल की रकम का हिसाब लगाया जाए तो आपको करीब 570000 का निवेश मिलेगा।

- Advertisement -

आइए अब जानते हैं कि यह स्कीम आपको 25 लाख रुपये कैसे दिलाएगी। अगर आप 35 साल तक रोजाना 45 रुपये निवेश करते हैं तो आपको इस योजना के तहत 570000 रुपये का निवेश मिलेगा और मैच्योरिटी पर आपको पूरी योजना के तहत कंपनी से ब्याज समेत 25 लाख रुपये मिलेंगे। यानी आप सिर्फ 5 से 6 लाख रुपये निवेश करके इस योजना से 25 लाख रुपये पा सकते हैं।

Share This Article