Minimum balance in Savings Bank Account calculation. लोगों को अपने विभिन्न प्रकार की ज़रूरतें और पैसों के लेनदेन करने के लिए एक खास सेविंग अकाउंट ओपन कराते हैं। जिससे बैंक ग्राहकों को सेविंग अकाउंट की सर्विस देती है, और यहां पर कई तरह के सुविधाएं पर चार्ज लगाती हैं। जिससे यहां पर होश उड़ाने वाले ऑकड़े सामने आए हैं, जिससे लोगों हैरान रह गए है। यहां पर जान सकते हैं कैसे मिनिमम बैलेंस मेंटेन कैलकुलेट किया जाता है।
दरअसल वित्त मंत्रालय के द्वारा हाल ही में कुछ आंकड़े जारी किए गए हैं, जिससे लोगों को तो होश ही उड़ गए हैं, क्योंकि इन ऑकड़े से पता चला है, कि देश के ऐसे कई बैंक है जो सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस ना मेंटेन करने पर करोड़ों रुपए करोड़ों रुपए का मुनाफा कमाया है।
Read More:- ये बेस्ट रिचार्ज प्लान देंगे आपको रोजाना 3GB डेटा का फायदा, जान ले आप भी कौनसा प्लान होगा आपके लिए बेस्ट
Read More:- बेटियों के जन्म से लेकर 21 वर्ष तक खाते में सरकार भेज रही 1 लाख रुपए! कहीं चुक ना जाएं मौका
जिससे ऐसे कई ग्राहक है जो अपने खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर बैंक यहां पर आपको चार्ज भारी भरकम चार्ज वसूलते है। जिससे जानकारी न होने के वजह से लोगों के बैंक खाते पर बड़ा असर पड़ता है, और यहां पर बैंक खाते में रखकर जमा पूंजी अपने आप से ही धीरे-धीरे कम हो जाती है।
बैंकों ने कमाएं इतने करोड़ रुपए
तो वही सामने आए ऑकड़ों से पता चला है कि 11 पब्लिक सेक्टर बैंकों ने FY24 में सेविंग्स बैंक अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन ना करने वालों से 2331 करोड़ रुपये कमाए और FY23 में बैंकों ने कुल 1855.43 करोड़ रुपये कमाए थे, जिससे इन बैंकों की कमाई करीब 25.63 फीसदी बढ़ी है। पिछले 3 सालों में इन 11 बैंकों ने पिछले 3 सालों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन ना करने खाते से कुल 5614 करोड़ रुपये कमाए हैं।
ऐसे होता मिनिमम बैलेंस का कैलकुलेशन
बैंक यहां पर पूरे महीने के हिसाब मिनिमम बैलेंस का कैलकुलेशन करती हैं, जिससे हर दिन आपके खास में एवरेज पैसे मिनिमम बैलेंस जितना या उससे अधिक होना चाहिए।
जिससे किसी बैंक ने मिनिमम बैलेंस की सीमा 10 हजार रुपये तय की है, तो मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के लिए हर रोज 10 हजार रुपये की सीमा मेंटेन करना जरूरी नहीं, बल्कि एवरेज की जरुरत होती है।
Read More:- 26 km माइलेज के साथ Maruti की इस कार ने Scorpio को दिया बड़ा झटका, शानदार फीचर्स के साथ बन गई No 1 7-सीटर कार
Read More:- मुंबई इंडियंस नहीं इस टीम के लिए आईपीएल खेलेंगे हार्दिक पांड्या! सामने आया चौंकाने वाला अपडेट
आप को मिनिमम बैलेंस का कैलकुलेशन करना आसान तरीके से बताएं, तो यदि किसी ने पहली तारीख को ही अपने खाते में पूरे दिन 3 लाख रुपये जमा किए, तो उस महीने में आपका डेली का एवरेज 10 हजार रुपये होता है। जिससे पहली तारीख को पूरे दिन 3 लाख रुपये खाते में रहें और फिर उसके बाद खाताधरक ने सभी पैसे अकाउंट से निकाल लिए तो यहां आप का मिनिमम बैलेंस का कैलकुलेशन 10 हजार रुपये आएगा। जिससे फाइन से बच जाएगें।