नई दिल्लीः सरसों तेल की खरीदारी करना इन दिनों बहुत ही सस्ता हो गया है, जो मौका आप भी उठा सकते हैं। देश के खुदरा बाजारों में इन दिनों सरसों तेल के दाम काफी होते जा रही है, जिसकी खरीदारी कर मौके पर चौका मार सकते हैं। मार्केट में सरसों तेल का रेट हाई लेवल से करीब 60 से 65 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जो मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा।

कोरोना काल में देशभर में सरसों तेल का उच्चतम स्तर 210 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किया गया है, जो अब काफी सुनहरा मौका है। आपने अगर सरसों तेल की खरीदारी का अवसर हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। इसलिए जरूरी है कि आप पहले रेट की जानकारी प्राप्त कर लें, जिसके लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पूरा पढ़ना होगा।

इन शहरों में जानिए सरसों तेल का नया रेट

मानसूनी सीजन में पकवान का स्वाद लेने में लोग काफी रुचि रखते हैं, जिसका असर सरसों तेल की बिक्री में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिल रहा है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरसों तेल को कुल 145 रुपये प्रति लीटर में खरीदकर घर ला सकते हैं, जो आपके लिए बेहतरीन मौका है।

इसके अलावा जिला सीतापुर में भी सरसों तेल की कीमत काफी कम चल रही है, जहां आप कुल 146 रुपये प्रति लटीर में खरीदकर घर ला सकते हैं। जौनपुर में भी सरसों तेल कुल 145 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जहां खुदरा बाजारों में लोगों की काफी भीड़ दिख रही है। आपने सरसों तेल की खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर नहीं आएगा।

पश्चिमी यूपी के इन शहरों में जानिए सरसों तेल का रेट

पश्चिमी यूपी के जिला मेरठ में सरसों तेल कौड़ियों के दाम बिक रहा है। यहां आप कुल 142 रुपये प्रति लीटर में खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा जिला बिजनौर और अमरोहा में भी सरसों तेल बड़ा सस्ता बिक रहा है, जहां आप 146 रुपये प्रति लीॉटर में खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। जिला मुजफ्फरनगर में भी सरसों तेल के रेट काफी कम चल रहे हैं, जहां आप मात्र 144 रुपये प्रति लीटर में खरीद सकते हैं।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...