Muft Rashan Yojana को लेकर आया न्यू अपडेट, जानकर झूम उठें सभी उपभोक्ता!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Muft Rashan Yojana: अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें अरवल जिले में जनवितरण सिस्टम के 337 दुकानें हैं जहां से 1 लाख 2 हजार 667 राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त होता है। खाद्य आपूर्ति विभाग न अब सभी कार्डधारको को ईकेवाईसी कराना जरुरी कर दिया है।

नियम के मुताबिक आपूर्ति विभाग ने डीलरों को राशन कार्डधारकों की ईकेवाईसी करने की जिम्मेदारी दी है। वैसे उपभोक्ता जो कि पीडीएस दुकानों तक नही जा पा रहे हैं, उनकी ईकेवाईसी करने के लिए डीलरों को राशन कार्डधारकों की ईकेवाईसी करने की जिम्मेदारी दी है। राशन कार्ड पर दर्ज परिवार के लोगों की ईकेवाईसी के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं उनके फिंगर प्रिंट्स का मिलान डीलर को मशीन से करना है।

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

पॉस मशीन में ईकेवाईसी का ऑप्शन

डीलरों को मिली पॉस मशीन में ईकेवाईसी का ऑप्शन है जिसके आधार पर ये काम डीलर कर पाएंगे। अगर उपभोक्ता डीलर के पास राशन के लिए जाते हैं तो वहीं पर डीलर के द्वारा उनकी ईकेवाईसी की जाएगी। अगर परिवार के बीमार, बूढ़े, गर्भवती और दुकान पर पहुंचने में असमर्थ लोग वहां पर नहीं जा पाते हैें तो डीलर पॉस मशीन लेकर उपभोक्ताओं के घर जाकर ईकेवाईसी करेंगे।

नियम के मुताबिक जो भी उपभोक्ता जन वितरण सिस्टम की दुकान से राशन लेते हैं उनके परिवार के उन सभी सदस्यों के आधार पर नबर एवं फिंगर प्रिंट का मिलान किया जाएगा। जिनके नाम राशन कार्ड पर दर्ज हैं। इससे ये पता लगेगा कि जिसका नाम दर्ज हैं वह अपने गर पर रहे हैं या फिर नहीं इससे सहीं उपभोक्ता को इस स्कीम का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

डीलर ऐसे करेंगे केवाइसी

डीलर केवाईसी के समय उपभोक्ताओं को मिले राशन कार्ड के नंबर आधार कार्ड नंबर को पॉस मशीन में दिए गए ऑप्शन में डालकर उसे आईडी पासवर्ड के जरिए से ओपन करेंगे और ईकेवाईसी करेंगे। जिले के सभी पात्र लोगों की ईकेवाईसी होगी। ई-केवाईसी करके देखना होगा कि असल में कितने लोग हैं जो कि स्कीम का लाभ उठाने के पात्र हैं। फर्जी राशन कार्ड होने पर नाम काट दिया जा सकता है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow