नई दिल्ली Petrol New Price: इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतें जोर पक़ड़ रही हैं। आए दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जाता हैं। ऐसे में अगर आप यदि आप घर से पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहे हैं तो पहले नए रेट की जानकारी जरुर कर लें।

बता दें कच्चा तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैंरल के नीचे पहुंच गया है। देश की पेंट्रोल विक्रेता कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल के नए रेट कों जारी कर दिया गया है। बता दें आज के दिन राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये पर हैं।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज के दिन पेट्रोल की कीमतें 75.99डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। जबकि फरवरी में कच्चे तेल की कीमतें 70.52 डॉलर प्रति बैरल पर हो सकती हैं।

जानें कच्चे तेल में कितना आया उछाल

लाल सागर में एक कंटेनर जहाज पर हुए हमले के बाद मध्य पूर्वी सप्लाई प्रभावित हुई है। चीन की मांग बढ़ने की वजह से नए साल से पहले महीने में तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

इसके अलावा देश ने दिसंबर में सऊदी तेल के आयात में बढ़ोतरी की क्यों कि पेमेंट की समस्याओं की वजह से उसकी रूसी तेल खरीद 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई है।

ये है सबसे सस्ता पेट्रोल

बता दें देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में हैं यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.94 रुपये है। दूसरी तरफ राजस्थान के श्रीनगर में सबसे महंगा पेट्रोल हैं। यहां पर एक लीटर की कीमत 113.48 रुपये है।

एनसीआर में पेट्रोल डीजल का नया रेट

गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.50 रुपये और डीजल  89.68 रुपये है। नोएडा में पेट्रोल का रेट 96.79 और डीजल 89.96 रुपये का है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 प्रति लीटर है।

इसके बाद चेन्नई में पेट्रोल का रेट 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये में है। मुंबई शहर में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

ऐसे फटाफट चेक करें रेट

आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट हर रोज मैसेज के द्वारा चेक कर सकते हैं। आईओसी के उपभोक्ता आरएसपी डीजल कोट लिखकर 9224992249 नंबर भेज सकते हैं।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...