Pahalgam Terror Attack: आतंकियों का होगा सफाया! पहलगाम पहुंचे अमित शाह, रक्षा मंत्रालय की हाइलेवल बैठक

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (jammu kashmir terror attack) में मंगलवार को धर्म के नाम पर इंसानियत का कत्ल कर […]

TERROR ATTACK News

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (jammu kashmir terror attack) में मंगलवार को धर्म के नाम पर इंसानियत का कत्ल कर दिया गया. आतंकियों ने पहले नाम पूछे और फिर धर्म पूछकर गोलियां दाग दी. इस नफरती बर्बरता कांड में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम पहुंच गए, जहां स्थिति का जायजा लिया. उधर आतंकियों के आक्रांताओं और संगठनों को सबक सिखाने के लिए हाई लेवल मीटिंग भी चल रही है.

यह मीटिंग रक्षा मंत्रालय की हो रही है,जिसमें डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और एनएसए अजीत डोवाल भी बैठक में पहुंचे हैं. उधर पूरे आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई है, जिसके लिए टीम पहुंच गई है.

पीड़ित परिजनों से मिले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के पहलगाम पहुंचे, उन्होंने आतंकी हमला होने वाली जगह पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात भी की. अमित शाह ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी है. हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. कश्मीर से आने के बाद अमित शाह कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगे.

रक्षा मंत्रालय की बैठक में लिए जा सकते बड़े फैसले

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्रालय काफी अलर्ट मोड में है. बड़े अधिकारियों से लेकर जवान तक काफी सतर्क हैं. रक्षा मंत्रालय की बैठक चल रही है, जिसमें आतंकी संगठनों को सबक सिखाने के लिए कुछ बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलाा एनएसए अजित डोवाल सहित कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं.

संजय राउत ने मांगा गृहमंत्री से इस्तीफा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सियासत भी शुरू हो गई है.शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांग लिया है. संजय राउत ने कहा कि अमित शाह देश के सबसे बड़े फेलियर गृहमंत्री हैं. उन्हें गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदार मोदी सरकार है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *