नई दिल्ली। देश में केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोग उठा भी रहे हैं। महिलाओं, बेटियों और किसानों के लिए इस समय सरकार की भी तरफ से कई तरह की स्कीम चलायी जा रही है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना (Free Silai Machine Yojana) प्रधान मंत्री मातृत्व वन्दना योजना (Pm Matritva Vandana Yojana), आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फ्री सोलर पैनल योजना जैसी कई तमाम योजनाएं चलाई जा रही है।

इन्हीं योजना में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 16th Installment) जिनका लाभ इस समय देश के करोड़ों लोग उठा रहे हैं।

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं, यानी इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं। यदि आप भी पीएम किसान योजना का उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरुरत पड़ेगी, वरना आप सरकार की भी भेजी जा रही अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं।

आपको बताते चले कि अब तक किसानों को इस योजना के तहत 15 किस्त भेजी जा चुकी है और अब किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है। अगर आप भी 16वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द eKYC करा लें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

e-KYC कराना अनिवार्य
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए eKYC करवाना अनिवार्य है। अगर आपने अब तक eKYC नहीं करवाया है, तो आप जल्दी से जल्दी करवा लें, वरना आपके 16वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं। सिर्फ और सिर्फ केवल योग्य और पंजीकृत किसान ही इसका लाभ उठा सकते हैं।

ई-केवाईसी कैसे करें?
-सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
-इसके बाद आपको होमपेज पर ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-अब आपको अपना अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।
-अब आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
-अब आपको वो नंबर दर्ज करना होगा जो आधार से लिंक्ड होगा।
– अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर सबमिट करना होगा।
-इस तरह आपका केवाईसी का काम पूरा हो जायेगा।

कब तक आएंगे 16वीं किस्त
16वीं किस्त को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार की तरफ से अगली किस्त अगले साल फरवरी और मार्च के महीने में भेजी जा सकती है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...