Attention PNB Users: देश और दुनिया में साइबर क्राइम के मामले लगातार पांव पसारते जा रहे हैं. अब तो साइबर अपराधी आम लोगों को झांसा देकर बैंक अकाउंट होल्डर्स को निशाना बना रहे हैं. कभी इनकम टैक्स ऑफिसर तो कभी किसी बड़ी संस्था का नाम लेकर लोगों को बड़ा लालच देते हैं. कुछ बैंकिंग जानकारी लेकर अकाउंट से रकम ही साफ कर देते हैं.

बैंकों से पैसों गायब होने के मामले रोजाना बड़े स्तर पर हो रहे हैं. बैंकों की तरफ से भी साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच देश दूसरे सबसे बड़े पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) ने एक बड़ा चौंकाने वाला कदम उठाया है. कदम भी ऐसा कि अब साइबर फ्रॉड आपके खाते में कोई भी गड़बड़ नहीं कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर 23 जुलाई को हुआ बड़ा फैसला तो केंद्रीय कर्मियों की इतने बढ़ेगी सैलरी

BSNL का सुपरहिट प्लान, महज 319 रुपये में मिल रहा 65 दिनों की वैलिडिटी के साथ बंपर सुविधाएं

पीएनबी ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए यह कदम उठाया है.पीएनबी ने जिस नए सेफ्टी फीचर को लॉन्च किया है, उसका नाम मोबाइल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म में ‘सेफ्टी रिंग’नाम दिया गया है. इस बीच पीएनबी ने खाताधारकों की सेफ्टी के लिए इस फीचर की शुरुआत की है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है.

लगातार बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले

ऑनलाइन् ठकी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे हर कोई काफी परेशान है. एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2024 से अप्रैल के बीच बड़ी संख्या में लोग धोखाधड़ी से पीड़ित हुए. इसकी वजह से उन्हें 1,750 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान देखने को मिला. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर 7.4 लाख साइबर अपराध शिकायतें दर्ज कराने का काम किया गया है.

PNB NEWS

इसके साथ ही सेफ्टी रिंग ग्राहकों के लिए ऑप्शनल फीचर माने जाते हैं. रोजाना के ट्रांजेक्शन लिमिट को सेट करने का काम कर सकते हैं. इसके माध्यम ग्राहकों को ऑनलाइन क्लोजर पर टर्म डिपॉजिट के संबंध में रोजाना की लेनदेन की सीमा को निर्धारित करने का काम किया गया है. इसके साथ ही टीडी पर ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने का परमिशन देता है.

PNB UPDATE
PNB UPDATE

फटाफट जानें लिमिट निर्धारित करने का ऑप्शन

खाताधारकों के पास ब्रॉन्च में व्यक्तिगत रूप से या IBS/MBS के माध्यम से डिजिटल रूप से सीमा निर्धारित करने का ऑप्शन है. आईबीएस यूजर्स लॉग इन करके सेफ्टी रिंग का चयन करके और निर्धारित सीमा राशि दर्ज करके आपातकाल सेवाओं तक पहुंचने का काम कर सकते हैं.

फिर उन्हें अपना ओटीपी ट्रांजेक्शन पासवर्ड प्रदान करने की जरूरत होगी. पहले से सेट किए गए दो सुरक्षा प्रश्नों का उत्तर देने की जरूरत होगी. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने मई 2024 में प्रतिदिन औसतन 7,000 साइबर अपराध शिकायतें दर्ज करने का काम काम किया है.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....