PPF, SSY सहित 12 स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव की संभावना, पहले से ज्यादा होगा मुनाफ!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Saving schemes interest rate: केंद्र सरकार के द्वारा बहुत ही जल्द स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा किया जा सकता है। इस बारे में फआइनेंशियल डिपार्टमेंट 30 जून तक वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए ब्याजा दरों की समीक्षा करेगा। जिसमें दरें बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। सरकार ने पिछली तिमाही में ब्याज दरों को तय किया था। मान जा रहा है कि इस बार छोटे निवेशकों काफी राहत दी है।

इस समय सरकार पोस्ट ऑफिस सेविंग, पीपीएफ, एसएसवाई, बुजुर्ग निवेशक, नेशनल सेविंग लेटर सहित कुल 12 प्रकार की स्मॉल सेविंग स्कीम चला रही है। इनके द्वारा निवेशकों को लॉन्ग टर्म में ज्यादा लाभ देने के लिए सरकार ने हर तिमाही ब्याज दरों में समीक्षा करने के  बाद संशोधन करती है।

बहराल पहली तिमाही अप्रैल जून के लिए कसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया था। 7 तिमाहियों में ये पहली दफा हुआ था कि जब सरकार ने इस स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफ नहीं किया था।

जनवरी महीने में दो स्कीम्स की दरों में इजाफा

फआइनेंशियल ईयर 2023-24 की आखिरी तिमाही के लिए सरकार ने दो स्कीम्स की ही ब्याज दरों में इजाफा किया था। इसमें एसएसवाई की ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.20 फीसदी किया था। इसके अलावा 3 साल की टीडी स्कीम के लिए ब्याज दरें 7 फीसदी से 7.1 फीसदी किया गया था।

PPF की दरों में बदलाव

PPF की दरों में बीते तीन सालों से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आखिरी बार अप्रैल से जून 2020 में बदलाव किया गया था। जब इसे 7.9 फीसदी से कमकर 7.1 फीसदी कर दिया गया था। कोरोना काल के समय सरकार ने नई सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में संशोधन करके उनको कम कर दिया था।

तभी से पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 फीसदी पर बनी हुई है। इस बीच ब्याज दरों में काफी संशोधन हुए लेकिन पीपीएफ में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार ये उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार यहां पर कोई राहत दे सकती है।

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

स्पेशलिस्ट के मुताबिक पीपीएफ सहित काफी सारी स्मॉल सेविंग पर ब्याज दरें सरकार के लिए संवेदनशील राजनीतिक मुद्दे हैं। लाखों निवेशकों को लाभ पहुंचाने के लिए दरों में इजाफा करने का दबाव किया जा रहा है। घरेलू सेविंग को प्रोत्साहित करने की दिशि में एक कदम होगा। बहराल ब्याज दरों में इजाफ से सरकारी खर्च में भी इजाफा होगा।

सरकारी स्कीम की ब्याज दरें

  • वरिष्ठ नागरिक जमा 8.2
  • एमआईएस 7.4
  • एनएससी 7.7
  • पीपीएफ 7.1
  • किसान विकास पत्र 7.5
  • बचत खाता 04
  • एक साल की एफडी 6.9
  • दो साल की एफडी 7.0
  • तीन साल की एफडी 7.1
  • पांच साल की एफडी 7.5
  • आरडी 6.5
  • सुकन्या समृद्धि 8.2
Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow