नई दिल्ली Bank FD Rate: प्राइवेट सेक्टर की HDFC Bank और ICICI Bank की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। ICICI Bank ने 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए नई ब्याज दरों को 5 सितंबर 2023 से लागू कर दिया है। बैंक के द्वारा निवेशकों को 4.75 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

ICICI Bank बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 2 करोडड से लेकर 5 करोड़ तक की एफडी पर 7 दिन से 14 दिनों की अवधि पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। 30 दिनों से लेकर 45 दिन की एफडी पर ब्याज 5.5 फीसदी और 46 दिन से लेकर 60 दिन की एफडी पर ब्याज 5.5 फीसदी है। इसके अलावा 61 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर ब्याज 6 फीसदी, 91 दिन से लेकर 120 दिनों की एफडी पर ब्याज 6.5 फीसदी तय किया गया है।

121 दिनों से लेकर 150 दिनों की फिक्स डिपॉजिट पर 6.5 फीसदी, 271 दिन से लेकर 289 दिनों की एफजी पर 6.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। 1 साल से लेकर 389 दिनों की एफडी पर 7.25 फीसदी की दर से बैंक ब्याज दिया जा रहा है।

HDFC बैंक ने एफडी की दरों में किया बदलाव

HDFC बैंक के द्वारा भी 5 करोड़ या फिर उससे ज्यादा की एफडी की ब्याज दरों में चेंजमेंट किया गया है। बैंक के द्वारा अब 5 करोड़ से ज्यादी की एफडी पर 4.75 फीसदी से लेकर 7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

बता दें हाल ही में फेडरल बैंक के द्वारा 2 करोड़ रुपये से लेकर कम की कुछ चुनिंदा अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक के जरिए 500 दिनों की फिक्स डिपॉजिट पर साधारण लोगों को 7.50 फीसदी और 21 महीने से लेकर 3 साल से कम अवधि की फिक्स डिपॉजिट पर 7.05 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं बुजुर्गों को बैंकों के द्वारा इन टेन्योर पर 0.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...