अब करोड़पति बनना हुआ आसान, हर महीने बचाओ मात्र ₹1427, महज इतने साल में बन जाओगे करोड़पति 

By

Yogesh Yadav

SIP Calculator : करोड़पति बनना कौन नही चाहता है? हर किसी का सपना होता है कि वह अपने जीवन में एक दिन जरूर करोड़पति बन जाए। लेकिन लोगों को लगता है कि करोड़पति बनने के लिए बहुत साल लग जाएंगे या फिर बहुत सारे पैसे कमाने की जरूरत होगी। लेकिन सच यह है कि आप मात्र 10 से 15 सालों में करोड़पति बन सकते हो।

आपके द्वारा की गई हर महीने छोटी सी बचत भी आपको करोड़पति बना सकती है। यदि आपकी उम्र 20 साल या 40 साल है तो अभी भी आपके पास मौका है कि आप करोड़पति बन सकते हो। आज इस लेख में हमने आपको बताया है कि कैसे आप हर महीने सिर्फ 1427 रुपए की बचत करते हुए करोड़पति बन सकते हो। आइए इस करोड़पति बनने के फॉर्मूले को समझते है।

म्यूचुअल फंड बनाएगा आपको करोड़पति

वर्तमान समय में म्यूचुअल फंड एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए SIP का सहारा लेकर आप करोड़पति बन सकते हो। हर महीने आपको बस हमारे द्वारा बताई गई राशि से SIP करनी होगी। अतः यदि आपको एसआईपी पर 15% सालाना रिटर्न मिलेगा तो आप आसानी से करोड़पति बन जाओगे।

चलिए फिर जानते है कि अलग अलग अवधि में करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने कितने रुपए से SIP की शुरुआत करनी होगी। हमने 10 साल, 15 साल, 20 साल, 25 साल और 30 साल की अवधि को आधार मानते हुए आपको इसके बारे में समझाया है।

10 साल में बने करोड़पति

  • 36000 की मासिक SIP 
  • 15% सालाना ब्याज दर
  • कुल निवेशित राशि 43,20,000 रुपये
  • प्राप्त ब्याज की राशि 57,11,662 रुपये
  • मैच्योर राशि 1,00,31,662 रुपये 

15 साल बने करोड़पति

  • 15000 की मासिक SIP 
  • 15% सालाना रिटर्न 
  • कुल निवेशित राशि 27,00,000 रुपये 
  • ब्याज की राशि 74,52,946 रुपये 
  • एकत्रित कुल फंड 1,01,52,946 रुपये 

20 साल में बने करोड़पति

  • मासिक एसआईपी राशि 6600 रूपये
  • 15% सालाना ब्याज दर
  • कुल जमा राशि 15,84,000 रुपये 
  • ब्याज की राशि 84,21,303 रुपये
  • कुल एकत्रित फंड 1,00,05,303 रुपये 

25 साल में करोड़पति

  • 3100 मासिक एसआईपी
  • सालाना ब्याज दर 15 फीसदी
  • कुल जमा राशि 9,30,000 रुपये 
  • कुल रिटर्न 92,50,629 रुपये 
  • टोटल फंड 1,01,80,629 रुपये 

30 साल में करोड़पति

  • 1427 रुपए की मंथली SIP 
  • 15% सालाना ब्याज दर 
  • टोटल निवेश 5,13,720 रुपये 
  • टोटल रिटर्न 94,89,294 रुपए
  • 1,00,03,014 रुपये का टोटल फंड

डिस्क्लेमर : TimesBull.com ब्लॉग के द्वारा किसी भी तरीके से अपने पाठकों को वित्तीय निवेश की सलाह नही दी जाती है। हमारा उद्देश्य सिर्फ ज्ञान और मनोरंजन के रूप में आपको सही जानकारी देना है। इसलिए किसी भी तरह से वित्तीय निवेश करने के लिए किसी अनुभवी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।  

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow