ये बैंक ग्राहकों को दे रही शानदार सुविधा, अब कहीं भी बिना ATM कार्ड के निकाल सकते हैं कैश

नई दिल्ली Cash Withdrawal Without ATM Card: मौजूदा समय में ऐसे काफी लोग हैं जो कि वॉलेट रखते हैं और कैश नामात्र रखते हैं। इसका सबसे अहम कारण है जेब कतरे, जेब में कैश होने से जेब करते वॉलेट चोरी कर लेते हैं। लेकिन परेशानी तो तब आती है जब कही भुगतान करना होता है। काफी बार लोग अपना एटीएम कार्ड भी भूल जाते हैं। लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब हर कोई एटीएम या डेबिट कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं। कुछ बैंकों के एटीएम से बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भी पैसे निकाल लेते हैं। बिना कार्ड के कैश निकालने का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को संबंधित बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इस लेख में बिना कार्ड के कैश निकालने का पूरा तरीका बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- JIO का इंडिपेंडेंस डे ऑफर, 365 दिनों तक मिलेगी रिचार्ज से मुक्ति, मुफ्त में मिलेगा काफी कुछ

एसबीआई बैंक (SBI Bank) दे रहा ये सुविधा

बिना कार्ड के कैश निकालने के लिए सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग योनों ऐप डाउनलोड करें और योनों कैश पर क्लिक करें।

इसके बाद खाता नंबर चुनें और कैश निकालने के लिए रकम डालें।

आपको योनों कैश ट्रांजेक्शन नंबर और योनो कैश पिन के साथ में एक मैसेज मिलेगा।

SBI ATM पर विजिट करें और ATM स्क्रीन पर योनों कैश को चुनें।

इसके बाद योनों कैश खाता नंबर डालें।

अब आपको पिन डालना होगा और वैरिफिकेशन पूरा होगा। अब आप एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- LPG Gas Cylinder उपभोक्तओं के लिए खुशखबरी, ऐसे 524 रुपये की कीमत में मिल रहा सिलेंडर

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) दे रहा ये सुविधा

इसके लिए सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक आईमोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

इसके बाद सर्विस पर विजिट करें और बिना कार्ड के कैश निकालने वाला ऑप्शन चुनें।

इसके बाद पैसा डालें जो कि आप निकालना चाहते हैं।

अब आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंको के कोड के साथ में एक मैसेज मिलेगा।

एटीएम पर जाएं और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का कोड डालें। आपका कैश एटीएम से निकल जाएगा।