SBI Investment Scheme: एसबीआई के द्वारा 3 स्कीम एक साथ में पेश की गई थी। पहले निवेश करने के लिए काफी कम ही निवेशक होंगे जिनके द्वारा इस बारे में सोचा होगा। ये तीनों ही स्कीम उनको 2 हजार-2 हजार रुपये मंथली की एसआईपी जमा करने पर करोड़पति बना देगी। इन स्कीम में अगर आप 25 साल निवेश करते हैं यानि कि अपनी जेब से धीरे-धीरे 6.50 रुपये लगाते हैं तो आप करोड़पति बन जाएंगे। चलिए इन स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Read More: Amazon और Flipkart के बाद यहां शुरू हुई Independence Day की सेल, Xiaomi लवर्स की लगी लॉटरी!

Read More: 100 का नोट आज ही 15 लाख रुपये में बेचकर बनें धनकुबेर, तुरंत जानें बिक्री का तरीका

SBI Investment Scheme
SBI Investment Scheme

SBI Consumption Opportunities Fund

एसबीआई कंजम्‍पशन अपॉच्‍यूर्निटी फंड का बीते 25 साल के रिटर्न का आंकड़ा पेश है। इस समय स्कीम में 18.90 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है। इस समय यदि किसी ने इस स्कीम में 50,000 रुपये के निवेश के साथ में मंथली 2 हजार रुपये की एसआईपी की है। उसकी वैल्यू बढ़कर 1.42 करोड़ रुपये हो गई है। इस दौरान कुल निवेशक 6.50 रुपये ही करना पडा है। इस स्कीम को 5 जुलाई 1999 रुपये में पेश किया गया था। इसके लॉन्च के बाद ही निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिला है। इसमें करीब निवेश करने वालों को पेश करने के बाद से अभी तक 16.34 फीसदी का सालना रिटर्न मिला है।

वहीं इस स्कीम में मिनिमम 5 हजार रुपये का लम्प सम निवेश कर सकते हैं। कम से कम 500 रुपये मंथली की एसआईपी की सुविधा है। इस स्कीम के लिए बेंटमार्क ट्राई है। 30 जून 2024 तक इस स्कीम का कुल एसेट 2405 करोड़ रुपये है। 30 जून तक इसका रेश्यो 2.03 फीसदी है।

SBI Healthcare Opportunities Fund

एसबीआई हेल्थकेयर अपॉच्युर्निटी फंड का भी 25 साल के रिटर्न का डेटा उपलब्ध है। इस दौरान इस स्कीम ने 17.69 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस समय स्कीम में 50 हजार रुपये का निवेश करके मंथली 2 हजार रुपये की एसआईपी ली है। तो उसकी वैल्यू 1.14 करोड़ रुपये हो गई है। इस स्कीम में कुल निवेश 6.50 लाख रुपये ही करना है।

एसबीआई के द्वारा इस स्कीम को 5 जुलाई 1999 रुपये में पेश किया गया था। इस स्कीम के शुरु होते ही निवेशकों को भरभरकर रिटर्न दिया है। इसमें मैक्जिमम निवेश करने वालों को पेश करने के बाद से 16.84 फीसदी का सालाना रिटर्न प्राप्त हुआ है। स्कीम में कम से कम 5 हजार रुपये तक का लम्प सम निवेस करने सकते हैं। वहीं कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं।

SBI Investment Scheme

SBI Technology Opportunities Fund

एसबीआई टेक्‍नोलॉजी अपॉच्‍यूर्निटी फंड में 25 साल की एसआईपी रिटर्न मिली है। इस समय इस स्कीम ने करीब 16.50 फीसदी का रिटर्न प्रदान किया है। इस समय यदि किसी ने इस स्कीम में 50,000 रुपये के अपफ्रंट निवेस के साथ हर महीने 2 हजार रुपये एसआईपी की है। उनका रिटर्न 1 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कुल निवेश 6.50 लाख रुपये ही करना होता है।

Read More: 100 का नोट आज ही 15 लाख रुपये में बेचकर बनें धनकुबेर, तुरंत जानें बिक्री का तरीका

Read More: होंडा का प्रीमियम एक्टिवा 7G स्कूटर जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है, मिलगा 60 kmpl का शानदार माइलेज और धांसू फीचर्स

एसबीआई के द्वारा इस स्कीम को 5 जुलाई 1999 में पेश किया गया था। इसने लॉन्च के बाद निवेशकों को ज्यादा रिटर्न दिया है। इसमें लम्प सम निवेश करने वालों को 15.88 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। इस स्कीम में कम से कम 5 हजार रुपये का लम्प सम निवेश कर सकते हैं. वहीं कम से कम 500 रुपये कर सकते हैं।

Latest News