Senior Citizen Savings Scheme Return 2024. यूं तो नौकरी करने के बाद रिटायरमेंट पर लोगों को मोटी रकम मिलती है, जिससे ईपीएफओ या के साथ-साथ कुछ और अन्य स्कीम में जमा पैसा मिलता ही है। जिससे अगर बैंक खाते में जमा कर देते हैं। तो धीरे-धीरे यह खर्चों में निकल जाता है और पता भी नहीं चलता है। जिससे यहां पर बैंक में जमा पैसे पर मामूली से ब्याज मिलता है।

हालांकि ऐसी कई लोग होते हैं जो समझदारी दिखाते हुए रिटायरमेंट पर मिले एकमुश्त पैसे को ऐसी स्कीम में लगाना चाहते हैं। जहां पर पैसा सुरक्षित भी रहे और अधिक का ब्याज भी मिले। पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में ऐसी कई योजनाएं संचालित हो रही है। जहां पर कम रकम तो नहीं बल्कि एक मोटी रकम निवेश करने पर आपको महीने की गारंटीड इनकम होने लगती है। जिससे सीनियर सिटीजन के लिए यह बहूउपयोगी की योजना साबित हो सकती है।

Read More:-12 हजार के अंदर खरीदें Vivo का 50MP फोन, मिल रहा कई खास ऑफर्स में घर लाने का मौका

Read More:-23% की छूट में खरीदें Realme का 16MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन, डील देख तुरंत कर डालेंगे ऑर्डर

तो वहीं पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना संचालित कर रहा है। जहां पर अन्य स्कीम के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर मिल रहा है। गौरतलब है कि एफडी या अन्य स्कीम यहां पर तो ज्यादा का ब्याज तो मिलता ही है। पोस्ट ऑफिस में इस समय मोटी कमाई का अवसर मिल रहा है।

सीनियर सिटीजन की यहां पर हो  रही 8.2 फीसदी से कमाई

इस स्कीम में सीनियर सिटीजन लोग ही कर सकते हैं, निवेश जैसा की स्कीम के नाम से पता चल रहा है की पोस्ट ऑफिस किसी ने पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिर्फ सीनियर सिटीजन ही निवेश कर सकते हैं। यानी की 60 साल से ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति निवेश कर सकते हैं।

हालांकि कुछ शर्तों के अनुसार सिविल सेक्टर और डिफेंस के कर्मचारियों को यहां पर छूट मिलती है इस स्कीम की खास बात यह है की इनकम टैक्स अधिनियम के तहत अटक के तहत टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Read More:-Weather Update: बादलों की गरज से कांपेगी पृथ्वी, 24 घंटे नहीं आसान, इन हिस्सों में होगी भयंकर बारिश

Read More:-स्टाइलिश स्कूटर Yamaha RayZR की खूबसूरती के आगे फीकी पड़ी एक्टिवा, कीमत 22 हजार से शुरू

पोस्ट ऑफिस में सचालित हो रही सीनियर सिटिजन के लिए इस लाभकारी स्कीम में एक बार पैसा डिपॉजिट किया जा सकता है, जिससे  5 साल तक फिक्स्ड अमाउंट डिपॉजिट करना होता है। यहां पर सीनियर सिटिजन अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में इस स्कीम में 8.2 फीसदी का ब्याज सरकार दे रही है।

ऐसे ब्याज के मिल रहे 12,30,000 रुपये

यहां पर हमने मान लिया है, कि किसी निवेशक ने 5 साल के लिए 30 लाख रुपये का निवेश किया है तो आपको 5 साल के बाद 8.2 फीसदी के हिसाब से 12,30,000 रुपये का ब्याज मिल जाएगा, जिससे आप की कुल मिला कर यहां पर कमाई  मैच्योरिटी पर 42,30,000 रुपये तक हो जाएगी। जिसे आप अपने काम ला सकते हैं।

Latest News

I have started my career in Bengali Media. For the last 6 years I have working in this field. For the past 2 months I'm working in Timesbull.com. Specializing in Jobs, Government News etc. Favorite things...