खरीदने जा रहे है यूज्ड कार फिर भी बजट है कम तो SBI कर रही मदद, जानिए इस Scheme की फुल डीटेल

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: State Bank of India Auto Loan Scheme details. आज के इस आर्थिक दौर में कब किसी को पैसे की जरूरत पड़ जाए। यह किसी को पता नहीं होता है। इमरजेंसी के तौर पर लोगों के लिए पैसा जुटाना काफी भारी पड़ जाता है। ऐसे में ग्राहकों के लिए जरुरत के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के लोन बैंक दे रही है। अगर कोई सेकंड हैंड कार की डील करना चाहता है, तो यहां पर आप को यहां पर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑटो लोन स्‍कीम की जबरदस्त जानकारी दे रहे है।

लोगों का कार को खरीदने का सपना होता है, जिससे नई कार के लिए हर किसी के पास में बजट नहीं होता है, तो आप कोई यूज्ड यानि कि सेकंड हैंड कार को खरीदने के प्लान में है, और बजट कम हैं। तो आप बैंक इस तरह का लोन दे रही है। देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक आसान शर्तों पर सर्टिफाइड प्री ओन्‍ड कारों को फाइनेंस प्लान ऑफर कर रहा है। बैंक इस स्‍कीम में  मिनिमम 3 लाख और मैक्सिमम 1 करोड़ रुपये का लोन प्रदान कर रहा है।

Also Read: SONE KA TAZA BHAV: सुबह होते ही सोने के दाम में तगड़ा उलटफेर, जल्द जानें 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

SBI सटिफाइड प्री ओन्‍ड कार लोन स्‍कीम की खास बातें

  • SBI सटिफाइड प्री ओन्‍ड कार लोन स्‍कीम में सैलरीड, सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयड, प्रोफेनल्‍स के अलावा एग्रीकल्‍चर और उससे जुड़े लोग आवेदन कर सकते है।
  • कार का सपना देख रहे इस तरह से लोन के लिए अप्लाई कर सेकंड हैंड कारों के लिए लोन ले सकते हैं।
  • बैंक के नियम के अनुसार, यहां पर लोन आवेदन करने के लिए की सालाना इनकम 3 लाख या इससे ज्‍यादा होनी चाहिए।
  • इस लोन के लिए 21 से 67 साल की उम्र तक के लोग अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • SBI इस लोन स्‍कीम में कम से कम 3 लाख रुपये और मैक्सिमम 1 करोड़ रुपये तक का लोन मिल जाता है।
  • इस तरह के लोन रिपेमेंट के लिए मैक्सिमम 5 साल में करना होगा।
  • यहां पर बैंक कार की एक्‍सशोरूम कीमत का 85 फीसदी तक लोन दे सकती है।
  • सर्टिफाइड कार लोन स्‍कीम में ब्‍याज दरें 11.25 फीसदी से 14.75 फीसदी के बीच हैं।
  • बैंक ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट भी चार्ज कर रही है।

SBI सटिफाइड प्री ओन्‍ड कार लोन स्‍कीम के लिए डॉक्‍यूमेंट

  • इनवॉयस प्रोफॉर्मा
  • सेलर के RC की कॉपी
  • सेलर के मोटर इंश्‍योरेंस की कॉपी
  • डीलर और सेलर के बीच सेल एग्रीमेंट
  • डीलर से अंडरटेकिंग
  • बैंक क्यिलरेंस
  • इंश्‍योर्ड के नाम

 

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow