SBI की मुफ्त डोरस्टेप बैंक सर्विस का उठाए लाभ, अब बैंक होगा आपके घर, पढ़ें डिटेल

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली SBI Doorstep Banking Services: देश के अधिकांश बैंक ऑनलाइन तरीक से सर्विस दे हे हैं। जिससे कि आप घर बैठे ही इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बैंक से जुड़ें काफी सारे काम करा सकें। लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन को कराने के लिए बैंक में जाना होता है। हर रोज बढ़ रही आयु की वजह से चलने-फरने की भी क्षमता हो जाती है। ऐसे में बुजुर्ग लोगों के सामने काफी बड़ी समस्या आ जाती है कि घर से काफी दूर जाकक बैंकिंग काम को करना पड़ता है।

इन्हीं सारी समस्याओं के समाधान को निकालते हुए बैंकों ने बैंक अपने द्वार नाम की सुविधा को शुरु किया है। देश के सबसे बड़ें बैंक एसबीआई ने बुजुर्गों के लिए एक सुविधा को शुरु किया है। जो कि बिल्कुल फ्री है।

एसबीआई अपने बुजुर्ग लोगों और दिव्यांग को ध्यान में रखते हुए पैसों को जमा करने या फिर निकालने या फिर किसी भी दस्तावेज को जमा करने सहित काफी सारी सेवाओं के लिए डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दी जा रही है। बहराल इस सुविधा के लिए बैंक कुछ पैसे चार्ज करता है।

एसबीआई के द्वारा इस सुविधा को दिव्यांग लोगों के लिए बिल्कुल फ्री रखा गया है। बैंक के द्वारा कहना है कि दिव्यांग ग्राहकों को एक महीने में तीन बार डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस को बिल्कुल फ्री दिया जाता है। तीन के बाद ज्यादा सर्विस के लिए पेमेंट करना होगा।

घर बैठे ऐसे कर सकते हैं काम

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस में आप घर बैठे अपने बैंक खाते में पैसा जमा कर सकते हैं। पैसा भी निकाल सकते हैं। चेक भी जमा कर सकते हैं। पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र भी जमा करना है। केवाईसी के लिए दस्तावेज जमा करने आदि सर्विस को घर बैठे उठाया जा सकता है। आप अपने घर बैठे बैंक खाते से 20 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं।

कैसे उठा सकते हैं सुविधा का लाभ

एसबीआई की जिस शाखा में आपका खाता है उसमें डोरस्टेप बैंकिंग के लिए आपको रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। इस सुविधा के लिए पैसों से जुड़ें लेन-देन पर जीएसटी के साथ में 100 रुपये और कैश से इतर गतिविधियों के लिए जीएसटी के साथ में 60 रुपये का चार्ज लगेगा।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow