रेल सफर में इन स्टेशनों पर मिलेगा लजीज और स्वादिष्ट खाना! जानिए यत्रियों के लिए Indian Railways ने उठाया बड़ा कदम

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: देश के विभिन्न स्थानों पर कहीं आने-जाने के लिए भारतीय रेलवे एक सस्ता और सुगम साधन है। सरकार तेजी से इंडियन रेलवे का रेल नेटवर्क बिछाती चली जा रही है। तो वही इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए एक से बढ़कर एक सुविधा लाता रहता है। हाल ही में शुरु की गई नई व्यवस्था यात्रियों के लिए खुश करने वाली है।

हाल ही में इंडियन रेलवे में ऐसे यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट किया है। जो लंबे सफर पर जाते हैं और घर से खाना नहीं ले जा रहे हैं। तो भारतीय रेलवे ने हर रोज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट किया है। लजीज और स्वादिष्ट भोजन के लिए खाने के इंतजाम करने के लिए रेलवे ने चुनिंदा स्टेशन पर यह व्यवस्था लागू किया है।

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

दरअसल लोगों का मानना है, कि रेलवे स्टेशन पर बिकने वाले खाना के गुणवत्ता कम होती है। जिससे कई भारी परेशानियां होती हैं इसी के मद्देनजर देखते हुए एक नई व्यवस्था के तहत कई रेलवे स्टेशन पर  एफएसएसएआई के सहयोग से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र दिया है।

आप को बता दें कि अब रेल यात्रियों की इन दिक्कतों का समाधान करने हुए रेलवे ने देशभर के 150 रेलवे स्टेशन को एफएसएसएआई के सहयोग से ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणपत्र जारी किया है, जिससे यहां पर स्टेशन के खानपान को लेकर जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। यात्रियों को शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराते हैं। भारतीय रेलवे के इस कदम से यात्रियों को लाभ होगा।

Also Read: Business Idea: ऑनलाइन शुरु करें ये बिजनेस, घर बैठे होगी तगड़ी इनकम, जानें पूरी डिटेल

ये है 150 रेलवे स्टेशन

  • उत्तराखंड-उत्तराखंड में हरिद्वार स्टेशन, गुजरात में आणंद रेलवे और वडोदरा स्टेशन।
  • बिहार के राजेंद्र नगर पटना रेलवे स्टेशन।
  • हिमाचल प्रदेश के में शिमला रेलवे स्टेशन।
  • जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी स्टेशन ।
  • दिल्ली के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, नरेला, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, ओखला स्टेशन।
  • उत्तर प्रदेश के झांसी, मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन, बादशाह नगर, बनारस, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, वाराणसी कैंट, प्रयागराज रेलवे स्टेशन।
  • मध्यप्रदेश के बैतूल, नागदा, मैहर, सतना, कटनी मुरवारा, कटनी जंक्शन, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, डबौरा, रुथियाई, गुना, खुराई, मकरोनिया, भोपाल, हबीबगंज, ग्वालियर, साउगोर स्टेशन ।
  • राजस्थान के कोटा, जोधपुर, बीकानेर, गांधीनगर जयपुर, अलवर, अजमेर और जयपुर स्टेशन।
  •  पंजाब-लुधियाना, फगवाड़ा, फिरोजपुर कैंट, भठिंडा, जालंधर स्टेशन।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow