नई दिल्लीः केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका हर किसी को बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा। वैसे भी सरकार अब कई धाकड़ स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीम चलाकर महिला जाति आत्म निर्भर बनाने का काम कर रही है, जिसका लोग बड़े स्तर पर फायदा प्राप्त कर रहे हैं।

इन दिनों सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना बेटियों को अमीर बनाने का सपना साकार कर रही है। इस योजना की राशि में हाल ही में कुछ इजाफा किया गया है, जिसकी किस्त अब जल्द ही अकाउंट में डाली जा सकती है। चर्चा तो यहां तक है कि 3 अक्टूबर को किस्त की राशि अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकती है, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होगी।

इसे भी पढ़ेंः 23,200 रुपए की छूट में खरीदें MI 11X PRO 5G फोन, 108MP कैमरा देख बोलें ग्राहक -वाकई! खूबसूरत

जानिए किस राज्य की बेटियों को मिलेगी किस्त

लाडली बहना योजना का फायदा देश की सभी बेटियों को नहीं मिल रहा है। इसका लाभ केवल मध्य प्रदेश की लाडो को मिल रहा है, जिसकी किस्त की राशि में अभी 250 रुपये की बढ़ाने की सोच रही है। बढ़ोतरी के बाद अब बेटी को 1250 रुपये की किस्त का फायदा आराम से प्राप्त होगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023: बदला लेने के लिए दिल्ली से आए लोग राजस्थान में बोले सीएम गहलोत, जानें आगे क्या कहा

मध्य प्रदेश में अब कुछ दिन बाद विधानसभा का चुनाव होना है, जिसकी आचार संहिता अक्टूबर के दूसरे या पहले सप्ताह में लागू होना संभव मानी जा रही है। आचार संहिता की सुगबुगाहट को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार पहली ही 1250 रुपये अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती है। लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर सरकार ने महिलाओंको बड़ा गिफ्ट दिया है, जो किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।

जानिए योजना से संबंधित बातें

मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए लाडली बहना योजना का आरंभ किया है, जिसका मकसद आधी आबादी को अमीर बनाना है. प्रदेश की बेटियों, महिलाओं को वित्तीय रूप से सक्षम करने के लिए लाडली बहना योजना इसी साल 15 मार्च 2023 को लॉन्च करने का काम किया गया था। इस योजना में 21 से 23 वर्ष की महिलाओें को शामिल करने का नियम है। अब तक हर महीना 1,000 रुपये की राशि दी जाती थी। इस बार माना जा रहा है कि 250 रुपये अतिरिक्त आने वाले हैं।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...