SBI की इस स्कीम में हर महीने होगी तगड़ी इनकम, कमाई करने का शानदार मौका!

नई दिल्ली SBI Scheme: एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को बेस्ट सेविंग स्कीम पेश की जा रही है। बैंक अपनी खास स्कीम के जरिए ग्राहकों को अच्छा खासा रिटर्न देती है। साथ में सुरक्षा भी देती है। एसबीआई के द्वारा ग्राहकों को एन्युटी डिपॉजिट स्कीम पेश कर रहा है।

एसबीआई की इस स्कीम में इनकम किस्तों में होती है। एसबीआई की सालाना जमा स्कीम में एक बार पैसा जमा करके EMI का लाभ उठाया जा सकता है। इस स्कीम को मंथली एन्युटी इंस्टॉलमेंट भी कहा जाता है। इसमें जमा का पीरियड 3, 5, 7 और 10 सालों का होता है। जिस पर ब्याज भी मिलता है। ये स्कीम आपको एक्स्ट्रा इनकम कमाने का मौका देती है।

एसबीआई की सालाना जमा स्कीम

एसबीआई की सालाना जमा स्कीम के तहत ग्राहकों को बैंक में एक साथ पैसा जमा करना होता है। ये पैसा एसबीआई समान किश्तों में चुकाना है। इन EMI में बेसिक पैसा और ब्याज का एक हिस्सा शामिल होता है। इस स्कीम में ब्याज तिमाही आधार पर लगता है। इसमें हर महीने रिटर्न में छूट मिलती है।

एसबीआई सालाना जमा स्कीम की स्पेशिलिटी

इस स्कीम में देश में एसबीआई की किसी भी ब्रांच में निवेश कर सकते हैं।

इस स्कीम में कम से कम निवेश की राशि 1 हजार रुपये है।

सरकार की इस स्कीम में मैक्जिमम जमा रकम की कोई भी सीमा नहीं है।

अगर कोई शख्स आपकी अनुपस्थिति में एसबीआई सालाना जमा स्कीम से रिटर्न प्राप्त करने के लिए शख्स को नॉमिनी बना सकता है।

इसमें निवेशक को एकमुश्त पैसा जमा करना होता है, इसके बाद उनको हर महीने भुगतान करना होगा। रिटर्न में प्रिंसिपल राशि और ब्याज आदि शामिल होती है।

आपको अगले महीने की पहली तारीख को रिटर्न प्राप्त होगा।

निवेशकों को इस स्कीम की पासबुक प्राप्त होगी।

कोई भी शख्स 36, 60, 84 और 120 महीन के बीच में जमा का पीरियड चुन सकते हैं।