Best FD Rates : 6 महीने से 1 साल की Fixed Deposit पर ये 24 बैंक दे रहें हैं Best Interest Rates

Best FD Rates : भारत की अधिकतर जनता आज भी Fixed Deposit में निवेश करना सही फैसला समझते है। ऐसा इसलिए क्योंकि FD में निवेश करके उनको निश्चित दर से ब्याज भी मिलता है और उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित भी रहता है। एक व्यक्ति FD में छोटी और लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकता है।

ऐसे में अगर आप भी Fixed Deposit में निवेश करने की योजना बना रहें हो तो इस लेख में हमने आपको कुल 24 बैंकों के बारे में बताया है जो Short FD Schemes पर काफी अच्छा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहें है। यह एफडी स्कीम 6 महीने से 1 साल के लिए है। चलिए इन बैंकों के नाम देख लेते है।

6 महीने से 1 साल की FD पर Interest Rate (24 बैंक)

  • बैंक ऑफ बड़ौदा : 5.60 फीसदी से लेकर 7.10 फ़ीसदी 
  • बैंक ऑफ इंडिया : 5.50 फीसदी से 5.75 फीसदी
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्रः 5.10 फीसदी से 6 फीसदी
  • केनरा बैंक : 6.15 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 6.0 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी
  • इंडियन बैंक : 3.85 फीसदी से 7.05 फीसदी
  • इंडियन ओवरसीज बैंक : 5.75 फीसदी
  • पंजाब एंड सिंध बैंक : 5.25 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी
  • पंजाब नेशनल बैंक : 6 फीसदी से लेकर 7.05 फीसदी
  • भारतीय स्टेट बैंक : 5.75 फीसदी से लेकर 6 फीसदी
  • यूको बैंक : 5 फीसदी लेकर से 5.50%
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 4.90 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी
  • एक्सिस बैंक लिमिटेड : 5.75 फीसदी से लेकर 6 फीसदी
  • बंधन बैंक लिमिटेड : 4.50% फीसदी
  • सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड : 6 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी
  • फेडरल बैंक लिमिटेड : 5 फीसदी से लेकर 6 फीसदी
  • एचडीएफसी बैंक लिमिटेड : 4.5 फीसदी से लेकर 6 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड : 4.75 फीसदी से लेकर 6 फीसदी
  • आईडीबीआई बैंक लिमिटेड : 5.25 फीसदी से लेकर 7.05 फीसदी
  • इंडसइंड बैंक लिमिटेड : 5 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड : 4.5 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी
  • कर्नाटक बैंक लिमिटेड : 6.0 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी
  • कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड : 6 फीसदी से लेकर 7 फीसदी
  • यस बैंक लिमिटेड : 5 फीसदी से लेकर 6.35 फीसदी