सिर्फ 10 रुपये का ये नोट 6.90 लाख में हुआ सेल, वजह जान कर उड़ जाएंगे होश!

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: इस इंटरनेट युग में जरूर पढ़ा और सुना होगा कि पहले की दुर्लभ चीज काफी ऊंची कीमत में सेल हो रही है। लेकिन क्या आपने सोचा है। हम भी ऐसे कुछ दुर्लभ करेंसी जमा कर बेच कर मुनाफा कमा पाएं। जी हां यह बात सही है कि जब कोई दुर्लभ चीजों को खरीदार मिल जाता है तो उसकी कीमत लाखों में पहुंच जाती है।

दरअसल हाल ही में नीलामी की खबरों आम हो गई है, जिससे खबरों में बताया जा रहा हैं कि 10 रुपये के 2 नोटों की नीलामी होने वाली है। जिसके बारे में आप जान कर हैरान रह जाएंगे। क्योंकि 10 रुपये के ये दो नोट लाखों में नीलाम होने जा रहे हैं। बता दें कि  इन दुर्लभ नोटों की नीलामी लंदन में की जाएगी।

Also Read: SONE KA TAZA BHAV: सुबह होते ही सोने के दाम में तगड़ा उलटफेर, जल्द जानें 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

जानिए कब के है ये 10 रुपये दुर्लभ नोट

खबरोंं में बताया जा रहा हैं, कि  दोनों नोट मुंबई से लंदन जाते हुए जहाज के मलबे से बरामद किए गए थे, जिन्हें 2 जुलाई 1918 को एक जर्मन यू-बोट ने डुबो दिया था और उन पर 25 मई 1918 की तारीख छपी है। जिससे अब यह नीलाम होने जा रहे, जो उंची कीमत में लगाएगा तो उसके नोट हो जाएगें।

नूनन्स मेफेयर नीलामी केंद्र होगी बोली

तो वही सामने आई जानकारी में बताया गया हैं कि लंदन में नूनन्स मेफेयर नीलामी केंद्र में इन दो नोटों की बोली लगाई जाएगी,जिस में बिक्री के इन दो नोटों की पेशकश की जाएगी। जहां इनकी कीमत 2,000 से 2,600 पाउंड (2.7 लाख रुपये) तक जा सकती है। इतनी कीमत के बारे में जान कर आप हैरान रह जाएगें।

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

तो वही बताया जा रहा हैं, कि बैंक नोट की इन नीलामी में सिर्फ 10-10 रुपये के नोट ही खास नहीं हैं, बल्कि एक 100 रुपये का नोट भी है। इस नोट की नीलामी भी जल्द होने जा रही है, जिससे बाद में पता चल सकेगें की यहां पर कितने तक बोली लगाई गई है।

ऐसे आप भी कर सकते हैं कमाई

अगर आप के पास में कोई दुलर्भ नोट रखा हैं, तो कमाई आप भी कर  सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर इनकी लिस्टिंग करनी होगी।

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow