Top 9 Equity Mutual Funds जिन्होंने बीते 6 महीने में दिया 61% तक जबरदस्त रिटर्न 

Yogesh Yadav

Mutual Fund Investment : म्यूचुअल फंड्स में यदि आप भी निवेश करना पसंद करते हो तो यहां हमने आपको Top 9 Equity Mutual Funds के बारे में बताया है जिन्होने बीते 6 महीने में अपने निवेशकों को 61% तक जबरदस्त रिटर्न दिया है। 

- Advertisement -

क्वॉन्ट वैल्यू फंड 

  • बीते 6 महीने में इस फंड ने अपने निवेशकों को 61.32% रिटर्न दिया है।

क्वॉन्ट लार्ज कैप एंड मिडकैप फंड

  • इस फंड की तरफ से पिछले 6 महीने मे निवेशकों को 44.38 फीसदी रिटर्न मिला है।

इन्वेसको इंडिया फोकस्ड फंड

  • पिछले 6 महीने की अवधि में यह फंड 44.28 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा है।

क्वॉन्ट फ्लेक्सी कैप फंड

  • यह फंड अपने निवेशकों को बीते 6 महीने में 44.13% रिटर्न दे चुका है।

क्वॉन्ट स्मॉल कैप फंड 

  • 6 महीने की अवधि में यह फंड 43.61% रिटर्न अपने निवेशकों को देने में कामयाब रहा है।

क्वॉन्ट मिड कैप फंड 

  • वही इस फंड ने 6 महीने के अंतराल में 42.21% रिटर्न दिया है।

क्वॉन्ट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड

  • इस फंड के द्वारा निवेशकों को 41.12% रिटर्न मिला है। 

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड 

  • यह फंड अपने निवेशकों को 6 महीने की अवधि में 41.48% रिटर्न दे चुका है।

आईटीआई मिड कैप फंड 

  • इस फंड की तरफ से निवेशकों को 40.70% रिटर्न मिला है।
Share This Article