नई दिल्ली Unhappy Leave Policy: दुनिया में वर्क लाइफ को बैलेंस करना काफी कठिन काम हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि ऑफिस में बिताएं घंटे निकालने के बाद परिवार और दोस्तों के साथ में मौज मस्ती करने से लाइफ संतुलित होती है।

आपको बता दें पूरी दुनिया में कंपनियां अपने कर्मचारियों की वर्क लाइफ को बैलेंस करने के लिए कई तरह से सहायता कर रही हैं। हाल ही में चीन के एक रिटेल कारोबारी ने अपनी कंपनी में एक अनोखा तरीका निकाला है। जिसको अनहैप्पी लीव्स नाम दिया है। इस नियम के तहत यदि कोई कर्मचारी दफ्तर आने में खुश नहीं है तो वह आराम से छुट्टी ले सकता है।

अपनी मर्जी से ले सकता है 10 दिनों की छुट्टी

जैसा कि साइथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में बताया गया है कि चीन की एक रिटेल चेन पैंग डोंग लाई के फाउंडर और चेयरमैन यू डोंगई ने अपनी कंपनी में ये नया तरीका शुरु किया है। इस तरीके के तहत अपनी मर्जी से 10 दिनों की एक्स्ट्रा छुट्टी लेने की परमीशन कर्मचारियों को मिलती है।

कंपनी का कहना है कि मैं चाहता हूं कि हर कर्मचारी को आजादी मिले। और हर किसी की लाइफ में ऐसा समय आता है जब वह खुश नहीं होते हैं। यदि वह खुश नहीं हैं तो ऑफिस आने की आवश्यकता भी नहीं है। उसके बाद ये स्पष्ट किया है कि यदि कोई कर्मचारी अनहैप्पी लीव चाहता है तो मैनेजमेंट उसको मना भी नहीं कर सकता है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

आने उन्होंने कहा कि इन छुट्टियों को मैनेजमेंट के द्वारा मना नहीं किया जा सकता है। ऐसा करना नियमों के अनुरूप है। सोशल मीडिया पर एक कंपनी के जॉब एडवरटीजमेंट ने लोगों को काफी गुस्सा दिला दिया है।

एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है जिस पर कंपनी ने साफ तौर पर लिख दिया थाकि यदि उम्मीदवार को काम करने के साथ में लाइफ में मजे करने का भी समय मिलना चाहिए। ये बात काफी लोगों को पसंद नहीं आई है। काफी लोगों ने इसका विरोध भी किया है। एडवरटीजमेंट में लिखा कि अगर आप काम के अलावा जिंदगी जीने के लिए समय चाहते हैं तो ये नौकरी आपके लिए नहीं है।

आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री...