नई दिल्ली Union Bank News: देश की सरकारी बैंक में से शुमार यूनियन बैंक ऑफ इंड‍िया की ओर से सेविंग खाते पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। यदि आपका बैंक खाता यूनियन बैंक में है तो ये खबर आपके काम की है।

बैंक की तरफ से किए गए बदलाव के बाद सेविंग खाते पर 4 फीसदी का मैक्जिमम रिटर्न दिया जा रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशयल वेबसाइट के मुताबिक सेविंग खाते पर बदली हुई ब्याज दरों को 20 नवंबर 2023 से लागू की गई है।

किस कंडीशन में 4 फीसदी का ब्याज

बैंक सेविंग खाते में 50 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 2.75 फीसदी, 50 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये से बैलेंस स्लैब पर 2.90 फीसदी का ब्याज पेश कर रहा है। इस प्रकार 100 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये की सेविंग पर बैंक 3.10 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।

500 करोड़ से 1 हजार करोड़ रुपये के बैलेंस स्लैब पर बैंक 3.40 फीसदी की ब्याज दर पेश कर रहा है। बैंक की ओर से 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सेविंग पर 4.0 फीसदी की ब्याज दर पेश कर रहा है।

नेट प्रॉफिट में होगा जबरदस्त उछाल

यूनियन बैंक की ओर से ये बताया जा रहा है कि 30 सितंबर 2023 को पूरी हुई फाइनेंशियर ईयर की दूसरी में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 90 फीसदी बढ़कर 3,511.4 करोड़ रुपये हो गया है। बीते साल की समान अवधि में यूनियन बैंक को 1848 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

हाल ही में इंडियन ओवरसीज बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर में इजाफा हुआ है। आईओबी की ओर से एक साल से 2 साल की एफडी पर ब्याज दर में 30 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। लेकिन बैंक ने 444 दिन वाली एफडी की ब्याज दर को 15बीपीएस कम भी किया गया है। बैंक 7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

ब्याज में हो रहा इजाफा

महंगाई में कमी करने के प्रयासों के तहत RBI मई 2022 से लेकर करीब 1 साल में रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी होती है। रेपो रेट में इजाफे के बाद बैंकों को होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सभी प्रकार के कर्ज कीमत हो गए हैं।

बैंकों की ओर से ब्याज दर में बढ़ाने से मार्केट से लिक्विटी कम होती है और मांग कम है। इसमें महंगाई को कंट्रोल करने में सहायता मिलती है। इसके फलस्वरूप बैंक सेविंग खाते में, एफडी और दूसरी सेविंग स्कीम पर ब्याज को बढ़ा देते हैं।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...