Wrong UPI PIN Limit: यूपीआई के आने के बाद लोगों की आदतों में काफी बदलाव हुआ है। लोग किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो या फिर किसी भी बिल का भुगतान करना हो घर बैठे हो जाता है। यूपीआई से आप एक सेकेंट में किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है लोग अपना यूपीआई पिन भूल जाते है। बार-बार गलत यूपीआई पिन डालते हैं। जिसके बाद आपका खाता ब्लॉक हो जाता है। जिसके बाद आप यूपीआई पेमेंट करने के योग्य नहीं रहते हैं।

जानकारी के लिए बता दें अगर आप यूपीआई पिन भूल जाते हैं। इसके बाद आप गलत यूपीआई पिन डालते रहते हैं। इसकी भी एक लिमिट तय की गई है। लिमिट के खत्म होने के बाद आपकी यूपीआई आईडी ब्लॉक कर दी जाती है।

Wrong UPI PIN Limit

Read More: BSNL का प्लान कराते ही 52 दिन तक हो जाएं फ्री, सुविधाएं देख JIO-AIRTEL का निकला दम

Read More: ऑनलाइन पेमेंट करते समय इन बातों का जरुर रखे ध्यान, वरना होगा बड़ा नुकसान

ऐप से नहीं कर सकेंगे पेमेंट

यूपीआई आईडी ब्लॉक होने का अर्थ है कि आप अब किसी भी शख्स को ऐप से पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। बैंक आपके द्वारा बार-बार डाले गए गलत यूपीआई पिन से आपकी आईडी की टेम्प्रररी ब्लॉक कर देता है। अब आप सोच रहे होंगे कि कितनी बार गलत यूपीआई पिन डाल सकते हैं। चलिए आगे जानते हैं।

गलत यूपीआई पिन डालने की लिमिट

गलत यूपीआई पिन को डालने को लेकर गूगल पे कहता है। कि कोई भी यूजर्स सिर्फ तीन दफा ही गलत यूपीआई पिन डाल सकता है। अगर तीन से ज्यादा बार डाला तो आपकी यूपीआई आईडी 24 घंटों के लिए टेम्प्रेररी ब्लॉक कर दी जाएगी। इसका सीधा मतलब है कि यूजर 24 घंटे तक किसी को पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकता है और न ही किसी से पैसे ले सकता है। इसका अर्थ है कि आपका लेन-देन पूरी तरह से रुक जाता है।

Wrong UPI PIN Limit

Read More: 50MP खूबसूरत कैमरा क्वॉलिटी के साथ लड़कियों की जबरदस्त फोटो खीचेगा Vivo का चार्मिंग फोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश

Read More: Monsoon Forecast: मूसलाधार बारिश से मचाएगा कोहराम, अगले 4 दिन इन राज्यों में झमाझम बरसात की भविष्वाणी

बार-बार गलत पिन डालने से बचें

यूपीआई पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मश्वरा दिया जाता है कि अगर वह यूपीआई पिन भूल गया है तो वह बार-बार गलत यूपीआई पिन न डालें। इससे यूजर्स को बचना चाहिए। गलत यूपीआई पिन डालने से अच्छा है कि आप रीसेट पिन वाले ऑप्शन का चुनाव कर लें। जिसमें आप नया पिन सेट कर सकते हैं और अपने लेन-देन को जारी रख सकते हैं। वहीं अगर आप यूपीआई पिन रिसेट कर रहे है तो आपको फिर से अपने एटीएम कार्ड की मांगी गई डिटेल्स देनी होती हैं। इसके बाद ही आप नया यूपआई पिन सेट कर पाएंगे।

आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री...