100 Rupees Note: हीराकुंड बांध की छपी आकृति वाले 100 रुपये के बदले मिल सकते हैं 10 लाख रुपये, ये रहा आसान प्रोसेस

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली 100 Rupees Old Rare Note: अक्सर आप पुराने नोटों और सिक्कों के बारे में सुनते होंगे कि उनके बदले में लाखों रुपये प्राप्त हो रहे हैं। असल में काफी सारे लोगों को ऐसे सिक्कें और नोटों को जमा करने का शौक होता है। उनके पास ऐसे दुर्लभ चीजों का कलेक्शन होता है जिनके वह लाखों रुपये खर्च करने को तैयार होते हैं।

आपको बता दें काफी सारी ऑनलाइन वेबसाइट हैं जिनमें quickr, ebay, olx, indiancoinmill आदि हैं। ऐसे ही दुर्लभ सिक्कों और नोटों को खरीदने और बेचने के लिए प्लेटफॉर्म एवलेबल कराती है। बहराल आज हम आपको 100 रुपये के एक ऐसे ही दुर्लभ नोट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Also Read: Gold Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, रेट फिसलकर पंहुचा 53769 रुपये

100 रुपये के काफी सारे डिजाइन के नोट के चलन में रहे हैं। अब तो ब्लू कलर के नए नोट भी आ गए हैं। जो कि पहले वाले नोट के मुकाबले काफी छोटे हैं। बहराल पुराने नोट भी चलन में हैं। आपको बता दें हीराकुंड बांध की स्मृति में 100 रुपये वाले नोट जारी किए गए थे। ये नोट अब कम ही लोगों के पास में होंगे। ये नोट आपको ढ़ेर साले पैसे दिला सकते हैं।

अगर आपके लॉकर हीरा कुंड बांध वाला 100 रुपये का नोट हैं। तो इस नोट के बदले में 2 लाख रुपये में मिल रहे हैं। अगर ऐसे ही 5 नोट हैं तो आप 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें हीराकुंड डैम वाले 100 रुपये का ये नमूना नोट शास्त्रीय मुद्रशास्त्रीय गैलरी के द्वारा 2 लाख रुपये की कीमत पर नीलाम किया गया था।

Also Read: सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में ब्याज से मिल रहे 12 लाख से ज्यादा रुपये, जानें पूरी डिटेल

नोट की खासियत

इस 100 रुपये के नोट की खासियत की बात करें तो इस नोट के सामने वाले भाग पर ऊपर हिंदी और अंग्रेजी में आरबीआई लिखा है। नोट के बाई तरफ आपको एक सफेद पट्टी देखने को मिलती है और साथ में अंग्रेजी में 100 रुपये भी लिखा है।

100 रुपये के नोट के ऊपर और नीचे नोट का सीरियल नंबर भी लिखा है और नोट के नीचे गवर्नर के साइन हैं इस नोट के पिछले हिस्से पर आपरो सबसे ऊपर देवनागरी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा मिलेगा। इसके बीच में हीराकुंड बांध की फोटो लगी है। नोट के बाई तरफ एक सफेद पट्टी और उसी तरफ हिंदी में 100 रुपये लिखा हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ये नोट 4 अलग-अलग आरबीई गवर्नरों के समय जारी किया गया था। अगर आपके पास ऐसे नोट पड़े हैं तो आप इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर अपना खाता बना सकते हैं। यहां पर इस नोट की फोटो और अपनी डिटेल्स डालकर इसकी कीमत भी तय कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी सेलर आपसे कॉन्टैक्ट करेगा। इसके बाद आप इस नोट को लाखों रुपये में सेल कर सकते हैं।

Also Read: Business Idea: ऑनलाइन शुरु करें ये बिजनेस, घर बैठे होगी तगड़ी इनकम, जानें पूरी डिटेल

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow