नई दिल्ली LIC Policy: एलआईसी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार स्कीम पेश करता रहता है। एलआईसी सभी वर्ग के लिए स्कीम्स पेश करती रहती है। अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो एलआईसी पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है। एलआईसी के पास एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें आप हर रोज 233 रुपये का निवेश कर 17 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- Sapna Choudhary ने नाचते हुए दिखाई ऐसी चीज की हिल गया लड़कों का तन-बदन, आप भी यहाँ देखें

दरअसल हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh Policy) है। इस कारण से इस पॉलिसी का शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं है। इससे आपके पैसे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यानि कि इस स्कीम में आपको पैसे पूरी तरह से सेफ रहता है। ये एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है। ये प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में RSS का डेरा: इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

जानें पॉलिसी की खासियत

एलआईसी की ये पॉलिसी लाभ के साथ में सेफ्टी दोनों देती है। इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की आयु के लोग आसानी से उठा सकते हैं। इस पॉलिसी का टर्म पीरियड 16 साल से 25 साल तक का है। इसमें आप कम से कम 2 लाख रुपये तक का एश्योर्ड लेना होगा। इसमें आपको अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं दी गई है। वहीं 3 साल तक प्रीमियम भरने के बाद आपको लोन की भी सुविधा मिलती है। इस पॉलिसी में टैक्स बेनिफिट के साथ में डेथ बेनिफिट भी मिलता है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...