Credit Card Payment: 30 जून से इन प्लेटफॉर्म से नहीं कर पाएंगे भुगतान, जानें क्या है वजह!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Credit Card Payment: जून का महीना खत्म होने में चंद दिन बाकी हैं। इस महीने के अंत यानि कि जुलाई की शुरुआत में काफी सारे बदलाव किए जा सकते हैं। दरअसल 30 जून के हाद कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिनके द्वारा क्रेडिट बिल पेमेंट करना काफी कठिन हो सकता है। इसमें फोन पे, बिलडेस्क और इनफिबीमा एवेन्यू मुख्य फिनटेक हैं। जो कि आरबीई के नए नियमों से प्रभावित हो सकते हैं।

वहीं PhonePe, Cred, BillDesk के प्लेटफॉर्म के द्वारा क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट पर असर पड़ेगा। आरबीआई ने पहले ही निर्देश दिया था कि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत में बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए से प्रोसेस की जानी चाहिए।

अभी तक एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने बीबीपीएस एक्टिव नहीं किया है। इन बैंकों ने ग्राहकों को कुल मिलाकर 5 करोड़ से ज्यादा क्रेडिटा कार्ड जारी किए हैं।

बहराल इन बैकों ने अभी तक निर्देशों का पालन नहीं किया है। PhonePe, Cred जैसे फिनटेक जो कि पहले से ही BBPS के सदस्य हैं। वे भी 30 जून के बाद उनके लिए क्रेडिट कार्ड बकाया पर भुगतान नहीं कर सकेंगे।

इसलिए बैंकों को इसका पालन करने की जरुरत है। इन फिनटेक को बिना किसी परेशानी के ऑपरेट करने के लिए नियमों का पालन करना होगा। RBI का ये नियम 30 जून तक वैलिड है।

रिपोर्ट के अनुसार, पेमेंट इंडस्ट्री ने समय लिमिट को 90 दिनों तक एक्स्टेंड करने की मांग है। अभी तक सिर्फ 8 बैंकों ने BBPS पर बिल का पेमेंट एक्टिव किया है। जबकि कुल 34 बैंकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने की परमीशन है।

BBPS को एक्टिव करने वाले बैंकों की गिनती में SBI कार्ड, BOB कार्ड, IndusInd Bank, Federal Bank और Kotak Mahindra Bank शामिल हैं। इंडस्ट्री के अनुसार, केंद्रीय बैंक को धोखाधड़ी वाले ट्रांजेक्शन को ट्रैक करने और हल करने की परमीशन देने के अलावा, RBI पेमेंट ट्रेड्स पर नजर रखने की आवश्यकता है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow